- Home
- Business
- Money News
- SBI दे रहा है सबसे सस्ता Gold Loan, एक मिस्ड कॉल पर मिल सकता है 50 लाख रुपए तक कर्ज
SBI दे रहा है सबसे सस्ता Gold Loan, एक मिस्ड कॉल पर मिल सकता है 50 लाख रुपए तक कर्ज
बिजनेस डेस्क। अगर किसी के सामने अचानक पैसों की जरूरत आ जाती है और कहीं से पैसे मिलने का कोई जरिया नही होता, तो लोन लेना ही एक ऑप्शन बचता है। अक्सर लोग ऐसी स्थिति में बैंकों से पर्सनल लोन लेते हैं। पर्सनल लोन पर ब्याज की दर ज्यादा है। ऐसे में, अगर किसी के पास सोने की जूलरी या सिक्के हैं, तो वह गोल्ड लोन (Gold Loan) ले सकता है। कई बैंक गोल्ड सोन ऑफर कर रहे हैं। वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया काफी सस्ते इंटरेस्ट रेट पर गोल्ड लोन दे रहा है। जानें इसके बारे में। (फाइल फोटो)
| Published : Mar 08 2021, 06:50 PM IST
SBI दे रहा है सबसे सस्ता Gold Loan, एक मिस्ड कॉल पर मिल सकता है 50 लाख रुपए तक कर्ज
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 7.5 फीसदी सालाना ब्याज दर पर गोल्ड लोन दे रहा है। वहीं, पर्सनल लोन के लिए 9.6 फीसदी की दर से ब्याज चुकाना पड़ता है। एसबीआई का गोल्ड लोन सबसे सस्ता बताया जा रहा है। (फाइल फोटो)
27
बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में सोना गिरवी रखकर 50 लाख रुपए तक का कर्ज लिया जा सकता है। इसके लिए महज एक मिस्ड कॉल करना होता है, जिसके बाद लोन देने की प्रॉसेस शुरू हो जाती है। इस लोन को लेने के लिए कागजी कार्रवाई बहुत कम करनी होती है। (फाइल फोटो)
37
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कॉन्टैक्ट सेंटर से संपर्क करने के लिए 7208933143 पर एक मिस्ड कॉल दे सकते हैं या 7208933145 पर 'GOLD' लिख कर एसएमएस कर सकते हैं। इसके बाद बैंक लोन लेने वाले से संपर्क करता है और आगे की कार्रवाई शुरू होती है। (फाइल फोटो)
47
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 18 सल से ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति गोल्ड लोन ले सकता है। यह लोन व्यक्तिगत तौर पर या जॉइंटली भी लिया जा सकता है। यह लोन वही ले सकता है, जिसके पास आमदनी का कोई स्रोत हो। (फाइल फोटो)
57
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गोल्ड लोन स्कीम के तहत 20 हजार रुपए से 50 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है। इसके लिए जो गहने या सिक्के गिरवी रखे जाएंगे, उनकी शुद्धता और मात्रा का प्रमाण देना होगा। इसमें प्रॉसेसिंग फीस कर्ज की राशि का 0.25 फीसदी और जीएसटी या न्यूनतम 250 रुपए है। वहीं, स्टेट बैंक के योनो (Yono) ऐप के जरिए अप्लाई करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। (फाइल फोटो)
67
स्टेट बैंक के गोल्ड लोन की ब्याज दर 7.5 फीसदी सालाना है। अगर लोन लेने वाला एसबीआई हाउसिंग लोन कस्टमर्स है, तो उसे 7.3 फीसदी ब्याज देना होगा। गोल्ड लोन मिलने के अगले ही महीने से मूल धन और ब्याज का पेमेंट शुरू हो जाएगा। इसमें मासिक ब्याज ओवरड्राफ्ट खाता भी उपलब्ध करवाया जाता है। (फाइल फोटो)
77
गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करते वक्त 2 फोटोग्राफ के साथ गोल्ड लोन एप्लिकेशन, आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ और लोन मिलने के समय डीपी नोट और डीपी नोट टेक डिलिवरी लेटर लेटर ले जाना होगा। गोल्ड जूलरी टेक डिलिवरी लेटर और अरेंजमेंट लेटर की भी जरूरत पड़ेगी। यह लोन लेते समय इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं पड़ती। (फाइल फोटो)