SBI के ग्राहक हर महीने कमा सकते हैं 10 हजार रुपए, जानें क्या है स्कीम
बिजनेस डेस्क। हर कोई यही चाहता है कि वह ऐसी जगह इन्वेस्टमेंट करे, जहां उसका पैसा सुरक्षित तो रहे ही, साथ ही उस पर मुनाफा भी बढ़िया मिले। बता दें कि कोरोना संकट के बाद पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था मंदी की मार झेल रही है। ऐसे में, बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम्स में ब्याज दर बहुत कम कर दी है। इससे लोगों के पास अपनी बचत पर ज्यादा मुनाफा हासिल करने के ऑप्शन कम हो गए हैं। ऐसे में देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) फिक्स्ड डिपॉजिट से लेकर पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) तक में निवेश के कुछ ऐसे विकल्प दे रहा है, जिसमें निवेश करके बेहतर रिटर्न हासिल किया जा सकता है। इन स्कीम्स में एक निर्धारित समय के बाद हर महीने इनकम होने लगती है। स्टेट बैंक की कुछ सेविंग्स स्कीम में 10 हजार रुपए महीने तक मंथली इनकम हासिल की जा सकती है।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin