- Home
- Business
- Money News
- SBI लेकर आया स्पेशल ऑफर, YONO ऐप से खरीददारी करने पर मिलेगा 50 फीसदी तक डिस्काउंट
SBI लेकर आया स्पेशल ऑफर, YONO ऐप से खरीददारी करने पर मिलेगा 50 फीसदी तक डिस्काउंट
| Published : Mar 03 2021, 05:04 PM IST / Updated: Mar 03 2021, 05:06 PM IST
SBI लेकर आया स्पेशल ऑफर, YONO ऐप से खरीददारी करने पर मिलेगा 50 फीसदी तक डिस्काउंट
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्विटर के जरिए इस स्पेशल ऑफर के बारे में जानकारी दी है। 4 से 7 मार्च के बीच योनो ऐप से पेमेंट करने पर काफी डिस्काउंट मिल रहा है। एसबीआई के इस कैशबैक ऑफर का फायदा कई बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट की खरीददारी पर मिलेगा। अमेजन, अपोलो, ओयो, रेमंड और वेदांतू का पेमेंट योनो ऐप के जरिए करने पर काफी पैसे बचाए जा सकते हैं। (फाइल फोटो)
27
योनो ऐप के जरिए अमेजन पर शॉपिंग करने पर 7.5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। वहीं ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip.com के जरिए फ्लाइट टिकट, होटल, बस टिकट और हॉलिडे पैकेज बुक कराने पर 850 रुपए तक छूट मिलेगी। (फाइल फोटो)
37
अगर ऑनलाइन किसी डॉक्टर को दिखाते हैं या दावाइयां खरीदने पर योनो ऐप के जरिए पेमेंट करते हैं, तो इस पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी। दवाइयों के अलावा हेल्थ से जुड़े दूसरे प्रोडक्ट्स की योनो ऐप के जरिए की गई खरीददारी पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा। (फाइल फोटो)
47
कपड़ों की शॉपिंग के दौरान अगर रेमंड के कपड़े लेते हैं, तो योनो ऐप से पेमेंट करने पर 20 फीसदी तक की छूट मिलेगी। वहीं, वेदांतु के जरिए कुछ सीख रहे हैं और पेमेंट योनो ऐप से कर रहे हैं, तो 50 फीसदी के अलावा 25 फीसदी एक्स्ट्रा छूट का ऑफर है। (फाइल फोटो)
57
ओयो (Oyo) होटल में बुकिंग करने पर योनो ऐप के जरिए पेमेंट करते हैं, तो 50 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा, होटल संबंधी दूसरी सुविधाओं के लिए ऐप के जरिए पेमेंट करने पर डिस्काउंट दिया जाएगा। (फाइल फोटो)
67
बता दें कि स्टेट बैंक के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रोज करीब 4 लाख ट्रांजैक्शन होते हैं। फिलहाल, 55 फीसदी ट्रांजैक्शन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही हो रहे हैं। इनमें से आधा ट्रांजैक्शन योनो ऐप के जरिए होता है। एसबीआई के देशभर में कुल 49 करोड़ कस्टमर हैं, जिनमें 2.76 करोड़ योनो ऐप का इस्तेमाल करते हैं। (फाइल फोटो)
77
योनो एसबीआई का डिजिटल बैंकिंग ऐप है। इसे 24 नवंबर, 2017 को लॉन्च किया गया था। योनो ऐप बैंकिंग, लाइफस्टाइल, इन्श्योरेंस, इन्वेस्टमेंट और शॉपिंग संबंधी जरूरतों के लिए डेवलप कया गया सॉल्यूशन है। (फाइल फोटो)