- Home
- Business
- Money News
- अमेरिकी राष्ट्रपति की सवारी Air Force one की 15 फोटोज, इसे कहते हैं वर्ल्ड का सबसे सेफ विमान
अमेरिकी राष्ट्रपति की सवारी Air Force one की 15 फोटोज, इसे कहते हैं वर्ल्ड का सबसे सेफ विमान
- FB
- TW
- Linkdin
एयर फोर्स वन की शानदार व्यवस्था
एयर फोर्स वन में चार हजार स्क्वायर फीट का फ्लोर है। विमान में राष्ट्रपति के लिए एक बेहतरीन सुईट भी है, जिसमें एक बड़ा ऑफिस, कॉन्फ्रेंस रूम और शानदार शौचालय है। मेडिकल सुईट और रसोई की भी व्यवस्था रहती है। हमेशा कुक और डॉक्टर उसमें रहते हैं। रसोई में इतना सामान उपलब्ध रहता है कि एक बार में 100 लोगों को आराम से खाना खिलाया जा सके।
मीटिंग रूम
एयर फोर्स वन में एक मीटिंग रूम भी होता है। इसमें प्रेस ब्रीफिंग रूम भी होता है। अचानक किसी भी मीटिंग के लिए कमरा तैयार रहता है।
अधिकारियों के लिए भी कमरा
प्रेसिडेंट के साथ रहनेवाले अधिकारी के लिए भी अलग से कमरे हैं। इनमें वरिष्ठ सलाहकार, खुफिया सेवा अधिकारी, यात्रा करने वाली मीडिया और दूसरे अतिथि शामिल होते हैं।
शानदार वेटिंग रूम
एयर फोर्स वन में शानदार वेटिंग रूम भी मौजूद है। इसका इस्तेमाल अक्सर बातचीत के लिए किया जाता है।
इंटीरियर है काफी खूबसूरत
एयर फोर्स वन का इंटीरियर बेहद खूबसूरत है। इसके फर्नीचर से लेकर सजावटी सामान तक सभी व्हाइट हाउस में रखे सामानों से कम नहीं हैं।
व्हाइट हाउस के तर्ज पर दफ्तर
अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए जितने भी विमान तैयार किए जाते हैं उन्हें फ्लाइंग व्हाइट हाउस (Flying White House) और फ्लाइंग ओवल ऑफिस (flying Oval Office) कहते हैं। एयर फोर्स वन के तौर इस्तेमाल किए जाने वाला VC-25A विमान आधुनिक तकनीकी से लैस होता है।
सबसे बड़ा विमान
इस विमान में 76 यात्री सफर कर सकते हैं और इसमें 26 स्टाफ के कर्मचारी होते हैं। ये विमान विद्युत चुंबकीय पल्सेज के खिलाफ भी सुरक्षित रहता है। अमेरिकी वायुसेना ने एलान कर दिया है कि देश के राष्ट्रपति के लिए बोइंग परंपरा चालू रखेंगे। बोइंग 747-200s को बदलकर 747-8 का इस्तेमाल किया जाएगा। 747-200s अब तक का सबसे बड़ा विमान है।
कार्गो उड़ान भरते हैं आगे
एयर फोर्स वन के आगे की कार्गो विमान उड़ान भरते हैं। इससे रास्ते में कई सामानों को पहुंचाने में मदद मिलती है।
प्रेसिडेंट कर सकते हैं लंबी यात्रा
एयर फोर्स वन से प्रेसिडेंट लंबी यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए तमाम तरह की सुविधाएं दी गई हैं। इसमें एयर रीफ्यूलिंग की भी व्यवस्था है।
फोनलाइंस और टेलीविजन की सुविधा
एयर फोर्स वन विमान में 85 फोनलाइंस हैं और 19 टेलीविजन हैं। इसमें यात्री कई तरह के चैनल एक साथ लगा कर देख सकते हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति का विमान होता है एयर फोर्स वन
एक रोचक जानकारी यह भी है कि एयरफोर्स वन किसी विशेष विमान का नाम नहीं है। ये नाम हर उस विमान के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति यात्रा करते हैं।
दो विमान एक साथ करते हैं यात्रा
अमेरिकी राष्ट्रपति की हर यात्रा पर दो विमान एक साथ उड़ते हैं। ताकि एक-दूसरे को बैक-अप दे सकें। इसके कोड भी अलग-अलग होते हैं। लेकिन इनका नाम एयर फोर्स वन ही होता है।
जॉर्ज बुश ने भरी थी उड़ान
हाल में आए विमान से पहले का विमान 30 साल पुराना था। साल 1990 में जॉर्ज बुश ने विमान से उड़ान भरी थी।
अलग से बने होते हैं द्वार
इस विमान में राष्ट्रपति और उनका परिवार जिस दरवाजे से प्रवेश करता है, उस गेट से कोई प्रवेश नहीं कर सकता है। बाकी अधिकारियों और मीडियाकर्मियों के लिए अलग द्वार होता है।