- Home
- Business
- Money News
- देखें नीता और मुकेश अंबानी के 'एंटीलिया' की Inside Photos, जानें इसका यह नाम क्यों पड़ा
देखें नीता और मुकेश अंबानी के 'एंटीलिया' की Inside Photos, जानें इसका यह नाम क्यों पड़ा
बिजनेस डेस्क। मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के 10 अमीरों में शामिल है। इनका मुंबई स्थित घर एंटीलिया भारत का सबसे महंगा और आलाशीन घर है। यह दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है। मुंबई के साउथ में अल्माउंट रोड पर बनी यह इमारत अपने आप में एक आइलैंड या छोटे शहर की तरह ही है। 27 मंजिला यह आलीशान इमारत 40000 स्क्वेयर फीट में बनी हुई है। इसे शिकागो के आर्किटेक्ट पार्किस एंड विल ने बनाया है। इस घर को Mythical Atlantic Island इन्स्पायर होकर बनाया गया है। इसका नाम एंटीलिया Antille Islands से लिया गया है। इसकी की अनुमानित कीमत करीब 2 बिलियन डॉलर है। इस महलनुमा इमारत में 7 फ्लोर सिर्फ 168 कारों के लिए गैराज के रूप में इस्तेमाल किए जाते हैं। इसके साथ ही यहां स्विमिंग पूल, बॉलरूम, 3 हेलिपैड, मंदिर, गार्डन, 2 मंजिला हेल्थ सेंटर और 50 लोगों के लिए होम थिएटर भी है। देखें, दुनिया के सबसे महंगे घरों में शुमार एंटीलिया की इनसाइड फोटोज।
- FB
- TW
- Linkdin
एंटीलिया को बनवाने में करीब 11 हजार करोड़ रुपए का खर्च आया। यहां 600 कर्मचारी काम करते हैं।
एंटीलिया के एक एंटीक डिजाइन वाले कक्ष में बैठीं नीता अंबानी। ऐसे शानदार घर दुनिया में कम ही हैं।
यहां के कर्मचारियों की सैलरी किसी बड़े सरकारी ऑफिसर से कम नहीं होती। ये सभी कर्मचारी एंटीलिया में ही रहते हैं। यहां इनकी हर जरूरत पूरी होती है।
यहां के कर्मचारी ऐसे रहते हैं मानो किसी 7 स्टार होटल में रह रहे हों। 27 मंजिला इस इमारत के हर फ्लोर पर एक हेड मैनेजर रहता है, जो फ्लोर का मैनेजमेंट देखता है। हर फ्लोर के मैनेजर को करीब 2 करोड़ रुपए सालाना मिलते हैं।
एंटीलिया की शान-शौकत के आगे पुराने समय के राजा-महाराजाओं के महलों की शान-शौकत भी कम ही लगती है।
एंटीलिया को भूकंपरोधी बनाया गया है। अगर मुंबई में 8 तीव्रता वाला भूंकप भी आ जाता है तो एंटीलिया को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचेगा। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि भूकंप का इस पर कोई असर नहीं पड़े।
एंटीलिया में अलग-अलग कई शानदार कक्ष बने हुए हैं। उनकी भव्यता का वर्णन करना आसान नहीं है। दुनिया की हर लग्जरी यहां मौजूद है।
27 मंजिला इस भव्य इमारत के हर फ्लोर पर शानदार बैठक और मीटिंग हॉल बने हुए हैं।
एंटीलिया के हर फ्लोर पर स्पा और तरण-ताल बने हुए हैं। यहां विलासिता का हर सामान मौजूद है। यह इमारत इतनी बड़ी है कि किसी के लिए यह संभव नहीं है कि वह उसे एक बार में पूरी तरह देख सके।
एंटीलिया के हर फ्लोर पर अलग-अलग थीम पर साज-सज्जा की गई है। इसकी तुलना पुराने राजमहलों से की जा सकती है। लेकिन एंटीलिया में जो अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं, वे पहले के राजा-महाराजाओं को कहां मिल पाती होंगी।
एंटीलिया के कुछ हिस्सों की सजावट एंटीक थीम पर की गई है। यहां एक से बड़ कर एक महंगी कलाकृतियां मौजूद हैं।
एंटीलिया में भव्य मंदिर भी बनाए गए हैं। यहां से बाहर का दृश्य देखा जा सकता है।
एंटीलिया का एक हिस्सा जहां विशाल स्विमिंग पूल बना हुआ है। यहां से बाहर खुला आसमान और हरियाली दिखाई पड़ती है।
एंटीलिया की दूर से ली गई एक तस्वीर। बहुत ही भव्य और कलात्मक डिजाइन है अंबानी फैमिली के इस आशियाने की।