- Home
- Business
- Money News
- PHOTOS: नीता अंबानी की ग्लैमरस बहू श्लोका मेहता चमक-दमक से रहती हैं दूर, सोशल वर्क में हैं आगे
PHOTOS: नीता अंबानी की ग्लैमरस बहू श्लोका मेहता चमक-दमक से रहती हैं दूर, सोशल वर्क में हैं आगे
बिजनेस डेस्क। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) की शादी 9 मार्च, 2019 को श्लोका मेहता (Shloka Mehta) से हुई थी। यह दुनिया की सबसे भव्य शादियों में से एक थी। इसमें देश-विदेश से हर क्षेत्र की दिग्गज हस्तियां जुटी थीं। श्लोका मेहता देश के सबसे बड़े हीरा व्यापारी रशेल मेहता (Russel Mehta) की बेटी हैं। उनकी मां का नाम मोना मेहता (Mona Mehta) है, जो एक बिजनेसवुमन हैं। श्लोका मेहता और आकाश अंबानी एक साथ धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) में पढ़ते थे। बाद में उन्होंने प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी (Princeton University) और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस (London School of Economics and Political Science) से डिग्री ली। साल 2014 से श्लोका मेहता ने रोजी ब्लू फाउंडेशन के डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही हैं। वे कनेक्टफॉर (ConnectFor) नाम की सामाजिक संस्था की को-फाउंडर हैं। श्लोका मेहता अरबों रुपए की मालकिन हैं, लेकिन वे दिखावे और चमक-दमक की लाइफस्टाइल पसंद नहीं करती हैं। उन्हें बिजनेस से जुड़े कामों के अलावा समाज-सेवा काफी पसंद है। देखें श्लोका मेहता की कुछ खास फोटोज।
111

श्लोका मेहता कनेक्टफॉर एनजीओ के जरिए जरूरतमंदों की शिक्षा, भोजन, उनके रहने की सुविधाएं मुहैया करवाती है। इस ऑर्गनाइजेशन के कामों में उनके पति आकाश अंबानी भी मदद करते हैं।
211
श्लोका मेहता बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा सजना-संवरना पसंद नहीं है। वे सिंपल तरीके से जीने में और काम करने में यकीन करती हैं, भले ही वह बिजनेस से जुड़ा काम हो या सोशल वर्क का।
311
श्लोका मेहता को ज्यादा मेकअप करना पसंद नहीं है। खास मौकों पर वे मेकअप करती हैं और डिजाइनर्स ड्रेसेस के साथ जूलरी भी पहनती हैं, लेकिन आम तौर पर वे बेहद सादगी से रहती हैं। श्लोका मेहता सादगी में भी सौंदर्य की मिसाल हैं।
411
पार्टी या किसी फंक्शन में श्लोका मेहता को मेकअप में और बेशकीमती जूलरी पहने देखा जा सकता है। अपनी ननद ईशा अंबानी के साथ श्लोका मेहता की यह तस्वीर बेहद सुंदर है।
511
श्लोका मेहता का चेहरा-मोहरा अपनी मां मोना मेहता से काफी मिलता-जुलता है। अपनी शादी के मौके पर मां मोना मेहता के साथ हाथों में मेहंदी लगावाए श्लोका मेहता की यह तस्वीर मीडिया में वायरल हो गई थी।
611
श्लोका मेहता की यह तस्वीर बेहद खास है। इसमें वे किसी फंक्शन में भाग लेती दिखाई पड़ रही हैं।
711
इस तस्वीर में श्लोका मेहता अपनी मां मोना मेहता के साथ दिख रही हैं। मोना मेहता भी बेहद सिंपल रहती हैं, लेकिन उन्हें वेस्टर्न आउटफिट्स काफी पसंद हैं।
811
अपनी शादी के मौके पर श्लोका मेहता अपनी मां और दोस्तों के साथ। इस मौके पर श्लोका मेहता ने लाइट मेकअप किया है और जूलरी भी पहन रखी है। उनकी मां भी साड़ी और ट्रेडिशनल जूलरी में खूबसूरत लग रही हैं।
911
श्लोका मेहता की यह तस्वीर उनकी शादी के मौके की है। इस तस्वीर में उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है। यह श्लोका मेहता की एक रेयर फोटो है।
1011
श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की यह तस्वीर बेहद खास है। इस ब्लैक एंड वाइट फोटो में दोनों के एक्सप्रेशन को फोटोग्राफर ने बेहद आर्टिस्टिक तरीके से कैप्चर किया है। यह अंबानी फैमिली के एल्बम की एक रेयर फोटो है।
1111
वेस्टर्न आउटफिट में श्लोका मेहता किसी स्टार से कम नजर नहीं आतीं। इस तस्वीर में श्लोका मेहता का ग्लैमरस अंदाज देखने लायक है। उनकी मां मोना मेहता भी कम ग्लैमरस नहीं हैं।
Latest Videos