- Home
- Business
- Money News
- आज रक्षाबंधन पर बाजार भाव से कम पर खरीद सकते हैं गोल्ड, निवेश पर मिलेंगे कई फायदे
आज रक्षाबंधन पर बाजार भाव से कम पर खरीद सकते हैं गोल्ड, निवेश पर मिलेंगे कई फायदे
- FB
- TW
- Linkdin
ऑनलाइन खरीदने पर मिलेगी छूट
इस गोल्ड बॉन्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने और पेमेंट करने वालों को प्रति ग्राम के हिसाब से 50 रुपए की छूट मिलेगी। इस तरह ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड की इश्यू प्राइस 5,284 रुपए प्रति ग्राम रह जाएगी।
कितने का खरीद सकते बॉन्ड
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में न्यूनतम 1 ग्राम का निवेश किया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति एक वित्त वर्ष में ज्यादा से ज्यादा 500 ग्राम का गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है।
क्या हैं फायदे
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने पर टैक्स में छूट मिलती है। इस स्कीम में निवेश करने पर बैंक से लोन भी लिया जा सकता है। सॉवरेन गोल्ड स्कीम में फिजिकल गोल्ड नहीं खरीदा जाता, यानी आप सोना खरीद कर घर में नहीं रखते। यह बॉन्ड में निवेश के रूप में होता है।
कौन तय करता है कीमत
बॉन्ड वाले सोने की कीमत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया तय करता है। सोने की मांग में कमी लाने के मकसद से सरकार ने नवंबर, 2015 में गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुआत की थी।
गोल्ड की कीमत में 37 फीसदी का इजाफा
गोल्ड बॉन्ड की पांचवीं किस्त ऐसे समय में सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रही है, जब सोने के दाम में 37 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। सोने की कीमत 54,000 प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, इस गोल्ड बॉन्ड की कीमत 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने के लिए पिछले 3 कारोबारी दिन के में साधारण औसत बंद भाव (इंडिया बुलियन एंड जूलर्स एसोसिशन द्वारा प्रकाशित) मूल्य पर आधारित है।
गोल्ड बॉन्ड स्कीम की खास बातें
गोल्ड बॉन्ड का मेच्योरिटी पीरियड 8 साल का होता है। इसमें 5 साल पूरा होने के बाद आपके पास एग्जिट का ऑप्शन होता है। गोल्ड बॉन्ड की बिक्री बैंकों, निर्धआरित पोस्ट ऑफिसों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और स्टॉक एक्सचेंजेज के जरिए सीधे तौर पर या उनके एजेंटों के जरिए होती है।
4 किलोग्राम तक कौन खरीद सकता गोल्ड बॉन्ड
कोई भी व्यक्ति न्यूनतम 1 ग्राम का गोल्ड बॉन्ड खरीद सकता है। अधिकतम 500 ग्राम तक का गोल्ड बॉन्ड खरीदा जा सकता है, लेकिन जॉइंट हिदू फैमिली एक वित्त वर्ष में अधिकतम 4 किलोग्राम तक गोल्ड बॉन्ड खरीद सकती है।