- Home
- Business
- Money News
- कोरोना से स्टॉफ की मौत: इन कंपनियों ने की फैमली की हेल्प, टाटा के बाद अब रिलायंस देगी 10 सालों तक सैलरी
कोरोना से स्टॉफ की मौत: इन कंपनियों ने की फैमली की हेल्प, टाटा के बाद अब रिलायंस देगी 10 सालों तक सैलरी
मुंबई. कोरोना संक्रमण के कारण कई लोगों की जॉब चली गई तो कई लोग बेरोजगार हो गए हैं। ऐसे में कई कंपनियां अपने कर्मचारियों की फैमली के मदद के लिए सामने आई हैं। जिन कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है उनकी हेल्प के लिए कंपनियों ने घोषणा की है। किसी ने बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की बाद कही है तो किसी ने 60 साल तक सैलरी देने की बाद कही है। आइए जानते हैं कौन-कौन ही है ये कंपनियां।
- FB
- TW
- Linkdin
रिलायंस इंडस्ट्रीज
कोरोना संकट की इस घड़ी में Reliance Industries (RIL) ने अपने कर्मिचारियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं। रिलायंस कंपनी कहा कि कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले अपने कर्मचारियो के फैमली मेंबर को अगले पांच सालों तक हर महीने सैलरी देती रहेंगी। इसके साथ ही कंपनी द्वारा फैमली को 10 लाख रुपये तक की फाइनेशियल हेल्प भी करेगी।
बच्चों की पढ़ाई का भी खर्च
इसके अलावा RIL कोरोना से मरने वाले कर्मचारियों के बच्चों की फीस, हॉस्टल फीस और ग्रेजुएशन में किताबों के लिए 100 प्रतिशत भुगतान करेगी। रिलायंस बच्चे के ग्रेजुएट होने तक पति या पत्नी, माता-पिता और बच्चों के लिए अस्पताल में भर्ती होने के लिए प्रीमियम का 100 प्रतिशत भुगतान भी देगी।
टाटा स्टील ने की मदद की घोषणा
इससे पहले टाटा स्टील ने भी अपनी कर्मचारियों की हेल्प के लिए घोषणा की थी। टाटा स्टील ने कहा- कोविड-19 से प्रभावित कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना की शुरुआत की है। टाटा ने कहा कि जिस कर्मचारी की कोरोना की वजह से मौत हो जाती है तो उनके परिवार को कर्मचारी के 60 साल के होने तक सैलरी दी जाएगी। इसके साथ-साथ मेडिकल और आवासीय सुविधा भी दी जाएगी।
फ्री में रहने को मिलेगा क्वार्टर
इसके साथ ही कर्मचारी के परिवार को रहने के लिए क्वार्टर दिया जाएगा और साथ ही मेडिकल सुविधा भी दी जाएगी। बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च भी कंपनी उठाएगी। टाटा स्टील मैनेजमेंट ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया था।
बजाज दो सालों तक देगी सैलरी
कोरोना संक्रमण के कारण में स्टॉफ की मदद में बजाज ऑटो सबसे पहले आगे आई। कंपनी ने घोषणा कि थी कि अगर उसके किसी कर्मचारी की कोरोनो से मौत होती है तो उसके परिजनों को दो साल की सैलरी दी जाएगी औऱ बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी।