- Home
- Business
- Money News
- कारोबार शुरू करने के लिए घर बैठे इस बैंक से 1 घंटे से कम में ले सकते हैं लोन, जानिए क्या है स्कीम
कारोबार शुरू करने के लिए घर बैठे इस बैंक से 1 घंटे से कम में ले सकते हैं लोन, जानिए क्या है स्कीम
बिजनेस डेस्क। कोरोना संकट के इस दौर में छोटे कारोबारियों की मदद के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) लोन दे रहा है। यह लोन केंद्र सरकार की मुद्रा लोन योजना के तहत दिया जा रहा है। मुद्रा लोन योजना के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 10 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है। यह लोन लेकर कारोबारी अपनी वित्तीय परेशानी को खत्म कर सकते हैं और कारोबार बढ़ा सकते हैं। एसबीआई ने ट्वीट कर के यह जानकारी दी है।
- FB
- TW
- Linkdin
घर बैठे हासिल कर सकते हैं लोन
यह लोन लेने के लिए बैंक का चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं है। घर बैठे इस लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है। इसके लिए सिर्फ कुछ डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती है। एसबीआई की वेबसाइट से इसके बारे में डिटेल में जानकारी हासिल की जा सकती है।
59 मिनट में स्वीकृत होगा लोन
स्टेट बैंक ने ट्वीट में कहा है कि यह लोन घर बैठे लिया जा सकता है। इसके लिए सिर्फ कुछ जानकारी देनी होगी। जरूरी डॉक्युमेंट्स के बारे में ऑनलाइन जानकारी देने के बाद सिर्फ 59 मिनट में यह लोन अप्रूव हो जाता है।
किसे मिल सकता है यह लोन
केंद्र सरकार की इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी पर कारोबार करने वालों के अलावा दूसरे छोटे व्यवसाय करने वालों को आसान शर्तों पर लोन दिया जाता है। इस योजना के तहत चाय-नाश्ते या स्नैक्स की दुकन खोलने, फल और दूसरी खाद्य सामग्री का कारोबार करने के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है।
कितना देना होता है ब्याज
मुद्रा स्कीम के तहत मिलने वाले लोन को कई कैटेगरी में बांटा गया है। फिलहाल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस स्कीम के तहत जो लोन दे रहा है, उसके लिए ब्याज की दर 8.5 फीसदी से शुरू होती है।
क्या है मुद्रा लोन योजना
माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी से MUDRA बना है। इसका मकसद छोटे और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी।
किन डॉक्युमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
मुद्रा लोन लेने के लिए कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन दे सकता है। वैसे, इस योजना में महिलाओं, एससी और एसटी आवेदकों को प्राथमिकता दी जाती है। एसबीआई से मुद्रा लोन लेने के लिए पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक स्टेटमेंट, फोटोग्राफ वगैरह की जरूरत होती है। इसके अलावा जीएसटी आइडेटिफिकेशन नंबर और इनकम टैक्स की भी जानकारी देनी होगी। एसबीआई की वेबसाइट पर मुद्रा लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है।