- Home
- Business
- Money News
- गर्ल्स हॉस्टल के बाहर खड़े होकर अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाते थे सुंदर पिचाई, ऐसे शुरू हुई थी उनकी लव स्टोरी
गर्ल्स हॉस्टल के बाहर खड़े होकर अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाते थे सुंदर पिचाई, ऐसे शुरू हुई थी उनकी लव स्टोरी
बिजनेस डेस्क : गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई 10 जून को अपना 49वां जन्मदिन (Sundar Pichai birthday) मना रहे हैं। भारतीय मूल के सुंदर अपनी सफलता के लिए पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं। हालांकि चेन्नई से अमेरिका तक पहुंचने का उनका सपना इतनी आसानी से पूरा नहीं हुआ था। चेन्नई में दो कमरे के अपार्टमेंट में रहने से लेकर आज आलीशान जिंदगी जीने तक में उनका साथ उनकी वाइफ अंजलि (Anjali pichai) ने हर कदम पर दिया और तब उनका हाथ थामा जब वो कुछ नहीं थे। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताते है दुनिया के सबसे सफल पुरुषों में से एक और उनकी पत्नी अंजलि के प्यार (Sundar Pichai's love story) के बारे में...
/ Updated: Jun 10 2022, 07:00 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
10 जून 1972 में चेन्नई में जन्मे सुंदर पिचाई आज दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी अल्फाबेट और उसकी सहायक कंपनी गूगल एलएलसी के सीईओ है। इतनी बड़ी शख्सियत होने के बाद भी वह बेहद ही साधारण और सरल जिंदगी जीते हैं।
कहते हैं हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है। दुनिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन्स में शुमार गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी इस बात को मानते हैं और कहते हैं कि उनकी सफलता के पीछे उनकी वाइफ अंजलि का बड़ा हाथ है। जिन्होंने उस समय उनका हाथ थामा जब वह कुछ नहीं थे।
दरअसल, जब सुंदर पिचाई अपनी बैचलर्स की डिग्री लेने के लिए आईआईटी खड़कपुर गए, तो उन्हें अपनी क्लासमेट अंजलि हरियानी (अब अंजलि पिचाई) से प्यार हो गया। दोनों एक ही क्लास में पढ़ा करते थे।
इस दौरान पहले दोनों की दोस्ती हुई, फिर धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। कॉलेज के दिनों में सुंदर को अंजलि से मिलने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती थी। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि 'अंजलि से मिलने के लिए मैं उसके हॉस्टल के बाहर जाता था और सामने टहल रही किसी भी लड़की को उसे बुलाने के लिए कहता, तो वो जोर से चिल्लाती थी कि अंजलि सुंदर आया है।'
इंजीनियरिंग के दौरान दोनों की लव स्टोरी बहुत चर्चा में रही और सुंदर ने इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर में अंजलि को शादी के लिए प्रपोज कर लिया दिया। लेकिन इसके तुरंत बाद ही उन्हें मास्टर डिग्री के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी जाना पड़ा। जिसके चलते उनकी शादी नहीं पाई।
इस दौरान अंजलि और सुंदर की 6 महीने तक बातचीत नहीं हुई। कुछ समय बाद अंजलि भी सुंदर के पीछे-पीछे यूएस पहुंच गई और हर मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया।
जब सुंदर ने अमेरिका में एक सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी (एप्लाइड मैटेरियल्स) में एक इंजीनियर और प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में अपनी पहली नौकरी शुरू की तो उन्होंने घरवालों से शादी की बात की। इसके बाद अंजलि और सुंदर ने शादी की और उनके दो बच्चे बेटी काव्या और बेटा किरण है।
2011 में जब ट्विटर ने सुंदर को जॉब ऑफर की, तो अंजलि ने ही उनको गूगल नहीं छोड़ने की सलाह दी थी। इसके बाद वो इसी कंपनी से जुड़े रहे और आज इस मुकाम पर पहुंच गए है।
सुंदर पिचाई की वाइफ अंजलि बेहद ही खूबसूरत हैं। उनका जन्म 11 जनवरी 1971 को राजस्थान के कोटा शहर में हुआ था। 48 साल की उम्र में भी अंजलि बेहद खूबसूरत है और अपने आप को फिट रखती हैं।
सुंदर पिचाई की जिंदगी के बारे में तो हम सब जानते हैं। गूगल के सीईओ होने के बाद भी वे बहुत ही साधारण जिंदगी जीते हैं। आज 49 साल की उम्र में भी वे काफी फिट और हैंडसम है।