टाटा कैपिटल दे रहा है स्पेशल लोन ऑफर, कम EMI सहित मिल रहे और भी कई फायदे
| Published : Jan 24 2021, 02:29 PM IST / Updated: Jan 24 2021, 02:31 PM IST
टाटा कैपिटल दे रहा है स्पेशल लोन ऑफर, कम EMI सहित मिल रहे और भी कई फायदे
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
टाटा कैपिटल (Tata Capital) की इस लोन योजना का नाम शुभारंभ लोन (Shubharambh Loan) है। कंपनी ने बताया है कि इस लोन ऑफर के तहत 8 तरह के लोन बेनिफिट मिलेंगे। (फाइल फोटो)
27
टाटा कैपिटल (Tata Capital) के शुभारंभ लोन (Shubharambh Loan) ऑफर के तहत बिजनेस लोन, पर्सनल लोन, टू-व्हीलर्स लोन, यूज्ड कार लोन, लोन अगेन्स्ट प्रॉपर्टी और होम लोन शामिल हैं। टाटा कैपिटल की इस लोन स्कीम में हर तरह के लोगों की जरूरत का ख्याल रखा गया है। (फाइल फोटो)
37
कंपनी के मुताबिक, शुभारंभ लोन स्कीम के तहत सभी सेगमेंट के लोगों को कवर किया जाएगा। इसमें कोविड-19 वॉरियर्स और महामारी से प्रभावित लोगों को प्रायोरिटी दी जाएगी। इसके अलावा, दूसरे जरूरतमंद लोगों को भी लोन मुहैया कराया जाएगा। (फाइल फोटो)
47
टाटा कैपिटल (Tata Capital) ने एक बयान में कहा है कि इस लोन स्कीम को खास तौर पर ग्राहकों के पेशे को ध्यान में रखते हुए उनके कारोबार में सुधार के लिए और उनकी दूसरी जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। इसमें होम लोन के लिए खास ऑफर है। (फाइल फोटो)
57
टाटा कैपिटल (Tata Capital) की इस लोन सुविधा का फायदा उठाने के लिए लोग ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए लोग टाटा कैपिटल की वेबसाइट पर जा सकते हैं या वॉट्सऐप नंबर 8657076060 पर मैसेज भेज सकते हैं। (फाइल फोटो)
67
टाटा कैपिटल (Tata Capital) के इस लोन की अवधि ज्यादा है। इससे लोन लेने वालों पर ईएमआई का बोझ कम होगा। यह लोन लेने वालों को हर महीने 20 फीसदी तक कम ईएमआई का भुगतान करना होगा। लोन लेने के लिए न्यूनतम आय 15 हजार रुपए मासिक होनी चाहिए। लोन का फायदा लेने के लिए अपनी फैमिली की इनकम को जोड़ा जा सकता है। लोन देने के पहले कोविड-19 से पहले के क्रेडिट स्कोर को भी देखा जाएगा। (फाइल फोटो)
77
टाटा कैपिटल ने कहा है कि यह लोन ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है। शुभारंभ लोन (Shubharambh Loan) के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 जून, 2021 है। इस लोन ऑफर की लॉन्चिंग के मौके पर टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेस (Tata Capital Financial Services) की ओर से कहा गया कि इस स्कीम का मकसद खासकर कोविड-19 से पैदा हुई चुनौतियों से निपटना है। (फाइल फोटो)