- Home
- Business
- Money News
- अंबानी के काम नहीं आया गूगल-फेसबुक में निवेश करना, मात्र 6 महीने में TATA ने छीन ली राजगद्दी
अंबानी के काम नहीं आया गूगल-फेसबुक में निवेश करना, मात्र 6 महीने में TATA ने छीन ली राजगद्दी
- FB
- TW
- Linkdin
मार्केट कैप के अनुसार पिछले साल अपने दमदार प्रदर्शन के कारण रिलायंस ने टाटा को पीछे छोड़कर देश का सबसे बड़ा कारोबारी घराना बनने का तमगा हासिल किया था। लेकिन अब रिलायंस टॉप पर नहीं है।
टाटा की फ्लैगशिप कंपनी टीसीएस ने कोरोना के दौरान काफी बड़े सौदे किये। इस वजह से टाटा के शेयर में तेजी आई। साथ ही साथ स्टील के दाम बढ़ने से भी टाटा स्टील को फायदा हुआ। टाटा मोटर्स ने भी अपने शेयर्स में सौ प्रतिशत की बढ़त देखी।
टाटा के बाद रिलायंस ग्रुप को HDFC ने पछाड़ा। ऐसा कंपनी के वित्तीय शेयरों में आई तेजी के कारण हुआ। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फाइनेंशियल कंपनियों में नवंबर में आए कोर्ट के मोरटोरियम के फैसले के बाद तेजी आई थी। इस वजह से HDFC को फायदा पहुंचा।
मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, अब रिलायंस तीसरे स्थान पर फिसल चुका है। जहां जुलाई 2020 में टाटा ग्रुप का टोटल मार्केट कैप 11.32 लाख करोड़ रुपए था, वहीं रिलायंस उस समय 13 लाख करोड़ रुपए के ऊपर था। लेकिन पिछले साल सितंबर के बाद रिलायंस को नुकसान होना शुरू हुआ।
रिलायंस ग्रुप ने इस दौरान कई बड़े निवेश किये। इसमें फेसबुक से लेकर गूगल में निवेश करना शामिल है। इससे कंपनी के शेयर बढे थे। लेकिन सितंबर के बाद इसके शेयर 20 प्रतिशत तक गिर गए।
मौजूदा हालात की बात करें, तो अभी रिलायंस का मार्केट कैप मात्र 12.22 लाख करोड़ रुपए रह गया है। जबकि टीसीएस, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स की वजह से इस ग्रुप का मार्केट कैप 16.69 लाख करोड़ पार कर चुका है।