अब आने वाला है Tata का ऐप, जानें इससे कैसे मिलेगा कमाई करने का मौका
बिजनेस डेस्क। टाटा ग्रुप (Tata Group) द्वारा संचालित किया जाने वाला टाटा ट्रस्ट अब क्षेत्रीय शिल्पकला को प्रोत्साहन देने के लिए और शिल्पकारों को बाजार मुहैया कराने के लिए जल्द ही एक ऐप और वेबसाइट लॉन्च करने जा रहा है। बता दें कि देश में परंपरागत शिल्पकारों की बनाई चीजों की मांग तो काफी है, लेकिन उन्हें ऐसा कोई सुविधाजनक प्लेटफॉर्म नहीं मिल पा रहा है, जिसके जरिए वे अपनी चीजें बाजार तक आसानी से ला सकें। इसलिए देश के दूर-दराज इलाकों में रह कर काम करने वाले शिल्पकारों की कलात्मक चीजें लोगों तक नहीं पहुंच पाती हैं। इस समस्या को देखते हुए टाटा ट्रस्ट ने 'अंतरण' प्रोग्राम के तहत क्राफ्ट एक्सचेंज (Craft Xchange) नाम से एक ऐप और वेबसाइट को लॉन्च करने जा रहा है। टाटा ट्रस्ट के एक अधिकारी ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसका मकसद शिल्पकारों की पहुंच खरीददारों तक आसान बनाना है। इस ऐप और वेबसाइट के जरिए वे आसानी से एक-दूसरे से संपर्क कर सकेंगे और ट्रेडिशनल क्राफ्ट की बिक्री के लिए एक प्लेटफॉर्म विकसित होगा। (फाइल फोटो)
| Published : Jan 20 2021, 11:22 AM IST / Updated: Jan 20 2021, 12:43 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin