- Home
- Business
- Money News
- E-Commerce : बढ़ता जा रहा है ऑनलाइन ट्रेड; ऑर्डर में 36 फीसदी का आया उछाल, कीमतों में कमी
E-Commerce : बढ़ता जा रहा है ऑनलाइन ट्रेड; ऑर्डर में 36 फीसदी का आया उछाल, कीमतों में कमी
| Published : Feb 10 2021, 03:54 PM IST
E-Commerce : बढ़ता जा रहा है ऑनलाइन ट्रेड; ऑर्डर में 36 फीसदी का आया उछाल, कीमतों में कमी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
जहां तक ऑर्डर वॉल्यूम और ऑर्डर वैल्यू यानी ऑनलाइन ऑर्डर की कुल कीमत का सवाल है, तो टियर 2 और टियर 3 शहरों में अक्टूबर-दिसंबर 2019 ते मुकाबले 2020 की आखिरी तिमाही में 90 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान ब्रांडेड प्रोड्क्ट्स के ऑर्डर में 94 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। (फाइल फोटो)
26
रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 की अंतिम तिमाही में ऑर्डर की संख्या में बढ़ोत्तरी तो हुई है, लेकिन ऑर्डर की कुल कीमत में कमी आई है। यह 2019 की अंतिम तिमाही के मुकाबले 5 फीसदी कम हुई है। (फाइल फोटो)
36
ऑनलाइन ट्रेड में फैशन और एसेसरीज सबसे बड़ा सेगमेंट माना जाता है। इसमें ऑर्डर की संख्या तो 37 फीसदी बढ़ी है, लेकिन ऑर्डर वैल्यू यानी कीमत में 7 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, इलेक्ट्ऱ़ॉनिक सामान के ऑर्डर की वैल्यू में 12 फीसदी और संख्या में 27 फीसदी की वृद्धि हुई है। (फाइल फोटो)
46
रिपोर्ट के मुताबिक, टियर 2 और टियर 3 शहरों में ऑनलाइन ट्रेड का ट्रेंड बढ़ा है। इन शहरों के ज्यादा लोग अब ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं। अक्टूबर-दिसंबर 2019 तिमाही में ऑनलाइन शॉपिंग में ऐसे शहरों की हिस्सेदारी 32 फीसदी थी, जो अक्टूबर-दिसंबर 2020 में 46 फीसदी हो गई। (फाइल फोटो)
56
रिपोर्ट से यह जानकारी मिलती है कि लोगों ने खरीददारी में कीमतों का विशेष ध्यान रखा है। वैसे सामान की बिक्री ज्यादा हुई है, जिनकी कीमत कम है। जानकारों का कहना है कि इसकी एक वजह कोविड-19 महामारी हो सकती है। कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की आमदनी घटी है। (फाइल फोटो)
66
ज्यादातर ई-कॉमर्स कंपनियां खास मौकों पर सेल स्कीम लेकर आ रही हैं। त्योहारों में ई-कॉमर्स कंपनियों की सेल स्कीम जरूर आती है। इसमें हर तरह के सामान बाजार से काफी कम कीमत पर मिल जाते हैं। इससे भी लोगों का झुकाव ऑनलाइन शॉपिंग की तरफ बढ़ा है। बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों के अलावा कई छोटे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी सामने आ रहे हैं। (फाइल फोटो)