- Home
- Business
- Money News
- किस बैंक से ले सकते हैं सबसे सस्ता होम लोन, एक महीने के दौरान डेढ़ दर्जन बैंकों ने की है ब्याज दर में कटौती
किस बैंक से ले सकते हैं सबसे सस्ता होम लोन, एक महीने के दौरान डेढ़ दर्जन बैंकों ने की है ब्याज दर में कटौती
बिजनेस डेस्क। हर आदमी का सपना होता है कि उसका अपना घर हो। आज बढ़ती महंगाई के दौर में सामान्य नौकरी या व्यवसाय करने वाले लोगों के पास इतनी बचत नहीं हो पाती कि वे आसानी से कोई घर खरीद सकें या प्लॉट लेकर घर बनवा सकें। किराए पर रहने में उन्हें हर महीने बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती है। बड़े शहरों से लेकर छोटे कस्बों तक में प्रॉपर्टी के भाव बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में, अपनी जमा पूंजी के सहारे घर खरीद पाना एक मध्यमवर्गीय व्यक्ति के लिए संभव नहीं हो पाता। वहीं, बैंकों से लोन लेकर आसानी से घर खरीदा जा सकता है। ऐसा देखने में आ रहा है कि पिछले कुछ महीनों में करीब-करीब सभी बैंकों ने अपने होम लोन की ब्याज दरों को सस्ता किया है। इसमें सरकारी से लेकर बड़े प्राइवेट बैंक भी शामिल हैं। यही नहीं, नॉन-बैकिंग फाइनेंशियल कंपनियां (NBFC) सस्ते दर पर होम लोन मुहैया करा रही हैं। अगर आप होम लोन लेकर घर खरीदना या बनवाना चाहते हैं, तो यह देखना जरूरी होगा कि कौन-सा बैंक किस ब्याज दर पर होम लोन उपलब्ध करवा रहा है। जानें इसके बारे में।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin