- Home
- Business
- Money News
- किस बैंक से ले सकते हैं सबसे सस्ता होम लोन, एक महीने के दौरान डेढ़ दर्जन बैंकों ने की है ब्याज दर में कटौती
किस बैंक से ले सकते हैं सबसे सस्ता होम लोन, एक महीने के दौरान डेढ़ दर्जन बैंकों ने की है ब्याज दर में कटौती
| Published : Mar 20 2021, 05:48 PM IST / Updated: Mar 20 2021, 05:50 PM IST
किस बैंक से ले सकते हैं सबसे सस्ता होम लोन, एक महीने के दौरान डेढ़ दर्जन बैंकों ने की है ब्याज दर में कटौती
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
देश के बड़े सरकारी बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) और प्राइवेट बैंकों में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindara Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) सस्ते दर पर होम लोन दे रहे हैं। (फाइल फोटो)
26
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 31 मार्च 2021 तक के लिए सभी तरह के होम लोन (Home Loan) पर प्रॉसेसिंग फीस को माफ कर दिया है। इस वक्त स्टेट बैंक 6.28 फीसदी सालाना की शुरुआती ब्याज दर पर होम लोन दे रहा है। (फाइल फोटो)
36
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में 10 बेसिस पॉइंट यानी 0.10 फीसदी की कटौती की घोषणा की है। इस कटौती के बाद होम लोन पर ब्याज दर 6.75 फीसदी हो जाएगी। बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा देश का तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। इस बैंक से भी सस्ते में होम लोन लिया जा सकता है। (फाइल फोटो)
46
प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने होम लोन रेट में कटौती कर उसे 10 साल के निचले स्तर पर ला दिया है। बैंक ने होम लोन पर ब्याज दर को घटाकर 6.70 फीसदी कर दिया है। आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक, 75 लाख रुपए तक का होम लोन लेने वाले ग्राहकों को इस दर का फायदा मिलेगा। 75 लाख रुपए से ज्यादा के लोन के लिए बैंक ने 6.75 फीसदी की ब्याज दर तय की है। यह दर 31 मार्च तक के लिए लागू है। (फाइल फोटो)
56
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने ने अपने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (Retail Prime Lending Rate) में 5 बेसिस पॉइंट की कटौती की है। इस कटौती के बाद एचडीएफसी बैंक के होम लोन की दर न्यूनतम 6.75 फीसदी हो गई है। इसका फायदा सभी एचडीएफसी रिटेल होम लोन ग्राहकों को मिलेगा। (फाइल फोटो)
66
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindara Bank) ने होम लोन के ब्याज में 0.10 फीसदी की कटौती की है। सीमित अवधि के लिए की गई इस कटौती के बाद ब्याज दर 6.65 फीसदी पर आ गई है। इस कटौती के साथ बैंक का कहना है कि वह ग्राहकों को बाजार में सबसे कम ब्याज पर होम लोन उपलब्ध करा रहा है। बैंक ने एक बयान में कहा कि खास पेशकश के तहत ग्राहक 31 मार्च तक 6.65 फीसदी पर होम लोन ले सकेंगे। (फाइल फोटो)