ये पांच सितारा होटल बना शिवसेना के विधायकों का ठिकाना, देखें इनसाइड PHOTOS
मुंबई. देशभर में आज महाराष्ट्र की राजनीति की चर्चा है। बीजेपी और एनसीपी के नेता अजित पवार के एकाएक गठबंधन के बाद देवेंद्र फडणवीस सीएम और उप मुख्यमंत्री अजित पवार के पद पर शपथ लीं। सुबह इस बात की खबर आने के बाद महाराष्ट्र सहित पूरे देश में राजनीति का माहौल गर्म हो गया। शिवसेना ने विधायक के खरीदफरोख्त के खतरे को देखते हुए दोपहर होते होते अपने सभी विधायकों को मुंबई स्थित एक 5 स्टार होटल में ठहरा रखा है। मुंबई के अंधेरी एरिया में स्थित 5 स्टार होटल Lalit में नेताओं का दिनभर से आना जाना लगा हुआ है। राजनीति के गर्म माहौल में होटल लीला भी दोपहर से कवरेज में है, तो आइए अन्दर से कैसा दिखता है जानें...
16

होटल में शानदार मीटिंग हॉल है।
26
बेहतर सैलून
36
लग्जरी बेडरूम
46
रेस्टोरेंट का शानदार नजारा
56
जिम की बेहतर व्यवस्था
66
सैकड़ों लोगों के एक साथ बैठने की व्यवस्था
Latest Videos