- Home
- Business
- Money News
- ये है खरबपति मुकेश अंबानी का फेवरेट रेस्टोरेंट, यहां सिर्फ इतने रुपये में कोई भी कर सकता है नाश्ता
ये है खरबपति मुकेश अंबानी का फेवरेट रेस्टोरेंट, यहां सिर्फ इतने रुपये में कोई भी कर सकता है नाश्ता
| Published : Feb 03 2020, 02:31 PM IST / Updated: Feb 03 2020, 05:34 PM IST
ये है खरबपति मुकेश अंबानी का फेवरेट रेस्टोरेंट, यहां सिर्फ इतने रुपये में कोई भी कर सकता है नाश्ता
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
दरअसल, मुकेश अंबानी को ये रेस्टोरेंट कॉलेज के दिनों से ही बेहद पसंद है। जब अंबानी 1974 में माटुंगा स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (ICT)से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई कर रहे थे। कॉलेज के दिनों से ही मुकेश अंबानी इस रेस्टोरेंट में जाया करते थे।
25
मुकेश अंबानी जैसा व्यक्ति जिस रेस्टोरेंट को अपना फेवरेट बताये भला वो जगह कैसे इस बात पर फक्र महसूस न करे शायद इसीलिए ''कैफे मैसूर'' में बहुत सारे पेपर कटआउट लगे हुए हैं जिसमे अंबानी ने कैफे को अपनी पसंदीदा जगह बताई है।
35
बता दें कि ''कैफे मैसूर'' साउथ इंडियन खाने के लिए काफी मशहूर जगह है ये रेस्टोरेंट मुंबई के सबसे पुराने रेस्टोरेंट में से एक है। इसकी स्थापना 1934 में हुई थी। मुकेश अंबानी जैसे शाकाहार के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है अब बहुत लोगों के मन में ये सवाल आ रहा होगा की अंबानी को इस रेस्टोरेंट में क्या खाना पसंद होगा, तो इसका जवाब है इडली-सांभर जो इस रेस्टोरेंट में मात्र 45 रुपए में मिलता है और सिर्फ इडली-सांभर नहीं इस रेस्टोरेंट की बहुत सारे डिश की कीमत लगभग इतनी ही है।
45
मिड-डे के एक रिपोर्ट के अनुसार, इस रेस्टोरेंट के फर्श रोजाना 50 बार साफ किया जाता है, होम डिलीवरी के लिए हर रविवार को 100 नाश्ते के पार्सल पैक किए जाते हैं, 30 प्लेट्स की इडली आमतौर पर हर दिन नाश्ते के लिए परोसी जाती हैं। ये रेस्टोरेंट प्रति डिश पर 10 प्रतिशत का प्रॉफिट कमाता है। इस रेस्टोरेंट में सबसे अधिक समय लेने वाली डिश (प्याज उत्तपम) की है जिसे यहां तैयार करने में 20 मिनट लगते हैं।
55
आपको ये जानकर आश्चर्य होगा की सिर्फ मुकेश अंबानी नहीं बल्कि ''बॉलीवुड के शोमैन'' कहे जाने वाले राज कपूर भी इस रेस्टोरेंट में कई बार जा चूके हैं। इससे आप इस जगह की लोकप्रियता के बारे अंदाजा लगा सकते है। जो सेलेब्रिटी दुनिया के किसी भी फाइव स्टार होटल में भोजन कर सकते है उनको पूरी दुनिया छोड़ माटुंगा के इस रेस्टोरेंट का खाना खाकर ही सुकून मिलता है।