- Home
- Business
- Money News
- बुजुर्गों के लिए इस निजी बैंक ने शुरू किया खास प्लान, फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज
बुजुर्गों के लिए इस निजी बैंक ने शुरू किया खास प्लान, फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज
बिजनेस डेस्क। कोरोना महामारी के साथ ही ज्यादातर बैंकों ने ब्याज दरों में गिरावट आई है। लेकिन निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने बुजुर्गों के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं की घोषणा की है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई इस स्कीम का नाम गोल्डन ईयर्स एफडी है। इसमें वरिष्ठ नागरिकों को 5 से 10 की दो करोड़ रुपए तक की जमा राशि पर 6.55 फीसदी का सालाना ब्याज दिया जा रहा है।
| Published : May 23 2020, 09:50 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
30 सितंबर तक कर सकते हैं निवेश
बैंक ने एक विज्ञप्ति जारी कर के कहा है कि वह वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 0.80 फीसदी की बढ़ी दर से ब्याज देगा। अभी तक वरिष्ठ नागरिकों को उनकी जमा राशि पर 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज देता रहा है। गोल्डन ईयर्स एफडी नाम की इस स्कीम मे 30 सितंबर, 2020 तक निवेश किया जा सकता है।
क्या कहा आईसीआईसीआई ने
आईसीआईसी बैंक ने एक बयान में कहा कि सीनियर सिटिजन्स को 5 से 10 साल की 2 करोड़ रुपए तक की जमा राशि पर 6.55 फीसदी का सालाना ब्याज दिया जा रहा है। बैंक के लायबिलिटी ग्रुप के हेड प्रणव मिश्रा ने कहा कि सीनियर सिटिजन्स के एक बड़े हिस्से के लिए आय का प्रमुख जरिया उनकी एफडी पर मिलने वाला ब्याज ही होता है। इसीलिए एक नई योजना के तहत उन्हें ऊंची ब्याज दर की पेशकश की गई है।
स्कीम की खास बातें
आईसीआईसीआई बैंक की गोल्डन ईयर्स एफडी स्कीम की ज्यादा ब्याज वाली सुविधा नई एफडी के साथ पुरानी एफडी के रिन्यूअल पर भी लागू होगी। इस एफडी पर लोन भी लिया जा सकता है। यह मूल और हासिल कुल ब्याज का 90 फीसदी हो सकता है। इस एफडी स्कीम में क्रेडिट कार्ड के लिए भी अप्लाई किया जा सकता है।
भविष्य की सुरक्षा
कोरोना संकट के इस समय में हर तरह के व्यवसाय में मंदी छाई हुई है। इसका असर मिडल क्लास पर सबसे ज्यादा पड़ सकता है। इस समय बैंक भी ज्यादा ब्याज देने की स्थिति में नहीं रह गए हैं। ऐसे में, आईसीाईसीआई बैंक की गोल्डन ईयर्स एफडी स्कीम बुजुर्गों को भविष्य की बेहतर सुरक्षा देती है।
कुछ दूसरे बैंकों ने भी शुरू की है ऐसी स्कीम
सीनियर सिटिजन्स के लिए कुछ दूसरे बैंकों ने भी ज्यादा ब्याज वाली स्कीम शुरू की है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एसबीआई वीकेयर सीनियर सिटिजन्स टर्म डिपॉजिट नाम से स्कीम शुरू की है, जिसमें 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। यह स्कीम 12 मई से निवेश के लिए खुल चुकी है। वहीं, एचडीएफसी बैंक ने भी सीनियर सिटिजन केयर एफडी नाम से ऐसी ही स्कीम शुरू की है।