- Home
- Business
- Money News
- अब विदेश में रहने वाले कर सकेंगे इस ऐप का इस्तेमाल, 3 साल पहले लॉन्च किए गए इस ऐप से निपटा सकते हैं कई काम
अब विदेश में रहने वाले कर सकेंगे इस ऐप का इस्तेमाल, 3 साल पहले लॉन्च किए गए इस ऐप से निपटा सकते हैं कई काम
बिजनेस डेस्क। उमंग (UMANG) ऐप की लॉन्चिंग के 3 साल पूरे हो गए हैं। अब भारत सरकार (Government of India) के इस ऐप को विदेशों में रहने वाले लोगों के लिए भी लॉन्च किया जाएगा, ताकि वे भी इसकी सुविधाओं का लाभ उठा सकें। उमंग (UMANG) ऐप के 3 साल पूरे होने के मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) आज 23 नवंबर को शाम 4 बजे एक ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। इस कॉन्फ्रेंस में ऐप को लेकर फीडबैक और सुझाव मांगे जाएंगे। कॉन्फ्रेंस में उमंग ऐप के मुख्य भागीदार शामिल होंगे। इसके मुख्य भागीदारों में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO), डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर डिपार्टमेंट (DBT), कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employees' State Insurance) के अलावा स्वास्थ्य (Health), शिक्षा (Education), कृषि और पशु पालन (Agricuture and Animal husbandry) मंत्रालय और कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) के अधिकारी शामिल रहेंगे।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
किन देशों में लॉन्च होगा ऐप
उमंग (UMANG) ऐप को अब भारत के अलावा कई और देशों में भी लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। आज होने जा रहे कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) के सहयोग से उमंग का एक अंतरराष्ट्रीय संस्करण कुछ चुनिंदा देशों जैसे अमेरिका (US), यूनाइटेड किंगडम (UK), कनाडा (Canada), ऑस्ट्रेलिया (Australia), संयुक्त अरब अमीरात (UAE), नीदरलैंड (Netherlands), सिंगापुर (Singapore) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए जारी किया जाएगा।
(फाइल फोटो)
मिलेंगी भारत सरकार की सेवाएं
उमंग ऐप का यह विदेशी संस्करण इन देशों में रह रहे भारतीय छात्रों, प्रवासी भारतीयों और भारतीय पर्यटकों को किसी भी समय भारत सरकार की सेवाएं हासिल करने में मदद करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इसे 163 सेवाओं के साथ 23 नवंबर, 2017 को लॉन्च किया था। फरवरी 2018 में उमंग ऐप ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई (Dubai) में आयोजित कई देशों की सरकारों के छठे विश्व सम्मेलन में ‘सर्वश्रेष्ठ एम-गवर्नमेंट सर्विस’ पुरस्कार समेत चार विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त किए।
(फाइल फोटो)
मिलती हैं कई सुविधाएं
उमंग मोबाइल ऐप से कई तरह की सर्विसेस मिलती हैं। इस ऐप के जरिये कर्मचारी भविष्य निधि (EPF), पैन, आधार, डिजिलॉकर, गैस बुकिंग, मोबाइल और इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट जैसी सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है। यह ऐप इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और नेशनल ई-गवर्नेंस डिविजन (NeGD) ने विकसित किया है।
(फाइल फोटो)
ईपीएफ से जुड़ी सुविधाएं
उमंग ऐप को हर तरह के डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं। इनमें स्मार्टफोन, डेस्कटॉप और टैबलेट शामिल हैं। इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसका इस्तेमाल EPF से जुड़ी सुविधाओं का फायदा उठाने के लिए किया जा सकता है। इस ऐप के जरिए ईपीएफ में अपना डिपॉजिट देखा जा सकता है। हालांकि, इसके लिए आपके पास एक्टिव यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) होना चाहिए। मोबाइल नंबर भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के पास रजिस्टर होना चाहिए।
(फाइल फोटो)
3.75 करोड़ यूजर्स ने किया है डाउनलोड
उमंग मोबाइल ऐप एंड्रॉइड, आईओएस और सभी वेब ब्राउजिंग प्लेटफॉर्म पर काम करता है। इसके अलावा केएआईओएस (जियो फीचर फोन पर उपलब्ध) पर चुनिंदा 80 सेवाओं के लिए उपलब्ध है। अब तक उमंग को 3.75 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। इस ऐप के करीब 2.5 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स हैं। इसे 1 लाख 36 हजार लोगों ने प्ले स्टोर पर 4 की एवरेज रेटिंग दी गई है।
(फाइल फोटो)
कैसे कर सकते हैं डाउनलोड
उमंग ऐप को 97183-97183 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा नीचे दिए गए लिंक के जरिए भी इसे डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप को https://web.umang.gov.in/web/#/ वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है।