- Home
- Business
- Money News
- टेलिकॉम के बाद टीवी, क्या है मुकेश अंबानी की रिलायंस Jio TV+ जिससे बंद हो सकती हैं कई दुकानें
टेलिकॉम के बाद टीवी, क्या है मुकेश अंबानी की रिलायंस Jio TV+ जिससे बंद हो सकती हैं कई दुकानें
बिजनेस डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इसी हफ्ते 43वें AGM में जियो टीवी प्लस का एलान किया। कंपनी ने कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ करार किया है। इस करार की वजह से रिलायंस जियो टीवी प्लस के यूजर को उनके सेट टॉप बॉक्स पर ही कई सर्विसेस एक साथ मिलेंगी। माना जा रहा है कि टेलिकॉम में जिस तरह रिलायंस के जियो ने तहलका मचा दिया उसी तरह कंटेन्ट डिस्ट्रीब्यूशन (TV) मार्केट में जियो टीवी प्लस कारनामा करने जा रहा है।

क्या है जियो टीवी प्लस?
AGM यानी सालाना बैठक में रिलायंस ने अपने इस सर्विस का डेमो भी पेश किया था। दरअसल, ये TV कंटेंट एग्रीगेटर है जो 12 ओटीटी प्लेटफॉर्म, टीवी चैनल, ऐप और कई दूसरी सर्विसेस को एक साथ जियो सेट-टॉप बॉक्स यूजर को ऑफर करेगा। मीटिंग में जियो टीवी प्लस के यूजर इंटरफेस को भी दिखाया गया और यह भी बताया गया कि कैसे ये वाइस सर्च जैसी एडवांस तकनीकी से लैस है।
जियो टीवी प्लस में क्या?
जियो टीवी प्लस में कंपनी ने नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी हॉटस्टार, सोनी लाइव, जी5, लायन्सगेट प्ले, जियो सिनेमा, शेमारू टॉप ग्लोबल ओटीटी प्लेटफॉर्म को एक साथ समेटा है। पहले इन अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए अलग-अलग सब्स्क्रिप्शन और ऐप खोलना पड़ता था। लेकिन अब ये एक ही जगह मिलेंगी।
ओटीटी कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन में जियो टीवी प्लस पहली पैकेज्ड सर्विस है। इसके जरिए रिलायंस टेलीकॉम सेक्टर की तरह कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन में भी तहलका मचा सकती है।
कम पैसे में एक ही जगह मिलेंगी सर्विसेज
हालांकि कंपनी ने प्रोडक्ट की कास्ट और दूसरी जानकारियां साझा नहीं की हैं मगर माना जा रहा है कि जियो टीवी प्लस पर काफी कम पैसे में एक ही जगह बहुत सारी सुविधाएं मिलेंगी।
जियो टीवी प्लस के लिए रिलायंस ने कई ओटीटी कंपनियों से मंथली सब्सक्रिप्शन प्राइस पर 50-75 फीसदी का डिस्काउंट हासिल किया है। इस डिस्काउंट से जियो टीवी प्लस की दरें काफी कम रह सकती हैं।
एजीएम में रिलायंस ने एक और प्रोडक्ट को लॉन्च किया जिसकी जबरदस्त चर्चा है। रिलायंस का ये प्रोडक्ट है Jio ग्लास। थ्री डी तकनीकी से लैस इस प्रोडक्ट में बहुत सारी खूबियां हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News