- Home
- Business
- Money News
- अब WhatsApp से भी खरीद सकते हैं हेल्थ इन्श्योरेंस पॉलिसी, रिटायरमेंट स्कीम में होगा निवेश
अब WhatsApp से भी खरीद सकते हैं हेल्थ इन्श्योरेंस पॉलिसी, रिटायरमेंट स्कीम में होगा निवेश
बिजनेस डेस्क। वॉट्सऐप (WhatsApp) के जरिए अब जल्द ही इन्श्योरेंस पॉलिसी भी खरीदी जा सकेगी। कंपनी ने बुधवर को Facebook Fuel for India 2020 कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस साल के अंत तक 'अफोर्डेबल सैशे साइज्ड' हेल्थ इन्श्योरेंस पॉलिसी को वॉट्सऐप के जरिए खरीदा जा सकेगा। सैशे साइज्ड इन्श्योरेंस किसी खास जरूरत के लिए इन्श्योरेंस पॉलिसी है। इसका प्रीमियम दूसरी इन्श्योरेंस पॉलिसी से कम होता है। वॉट्सऐप यह सुविधा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ मिलकर शुरू कर सकता है। इसके अलावा, वॉट्सऐप ने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के साथ मिल कर पेंशन से जुड़ी पॉलिसी बेचने की योजना पर काम कर रहा है।
(फाइल फोटो)
| Published : Dec 17 2020, 10:48 AM IST
अब WhatsApp से भी खरीद सकते हैं हेल्थ इन्श्योरेंस पॉलिसी, रिटायरमेंट स्कीम में होगा निवेश
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
वॉट्सऐप (WhatsApp) की पेमेंट सर्विस 16 दिसंबर से भारत के यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गई है। देश भर के 2 करोड़ वॉट्सऐप यूजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं। वॉट्सऐप ने यह सर्विस भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के साथ मिलकर शुरू की है। (फाइल फोटो)
25
फेसबुक फ्यूल फॉर इंडिया 2020 (Facebook Fuel for India 2020) इवेंट में वॉट्सऐप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस ने कहा कि इस साल के अंत तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की किफायती हेल्थ इन्श्योरेंस पॉलिसी को वॉट्सऐप के जरिए खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा वॉट्सऐप के जरिए एचडीएफसी पेंशन्स और पिनबॉक्स सॉल्यूशन्स से जुड़ी पॉलिसी भी खरीद सकेंगे। (फाइल फोटो)
35
वॉट्सऐप (WhatsApp) की इस योजना से उन लोगों को रिटायरमेंट के लिए बचत करने में मदद मिलेगी, जिन्हें ऑर्गेनाइज्ड इम्प्लॉइमेंट बेनेफिट्स नहीं मिलते हैं या जिनके पास कोई रिटायरमेंट प्लान नहीं है। उम्मीद जताई जा रही है कि यह योजना रिटायरमेंट प्लान बनाने वालों के लिए काम की साबित होगी। (फाइल फोटो)
45
वॉट्सऐप पेमेंट सर्विस (WhatsApp Payment Service) अब पूरे देश के यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गई है। इसके लिए वॉट्सऐप को पिछले महीने ही नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की मंजूरी मिल गई थी। वॉट्सऐप ने अपना पेमेंट फीचर यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सिस्टम के आधार पर डिजाइन किया है। (फाइल फोटो)
55
वॉट्सऐप के इस फीचर का फायदा अभी सिर्फ 2 करोड़ लोगों को मिलेगा, जबकि उसके करीब 40 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं। इसके जरिए वॉट्सऐप यूजर्स मैसेज के साथ आसानी से पैसे भी भेज सकेंगे। यूपीआई बेस्ड यह सुविधा कई प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है और काफी पॉपुलर हो रही है। (फाइल फोटो)