- Home
- Business
- Money News
- कौन हैं प्रिया बंसल? फ्लिपकार्ट वाले सचिन बंसल पर लगाए मारपीट और यौन शोषण के आरोप
कौन हैं प्रिया बंसल? फ्लिपकार्ट वाले सचिन बंसल पर लगाए मारपीट और यौन शोषण के आरोप
बेंगलुरू. फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल पर यौन, दहेज उत्पीड़न और मारपीट के आरोप लगे हैं। ये सभी आरोप उनकी पत्नी ने लगाए हैं। सचिन बंसल की पत्नी प्रिया बंसल ने बेंगलुरु के कोरमंगला पुलिस स्टेशन में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसके बाद से फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सुर्खियों में आ गए हैं। उन पर लगे मारपीट के आरोपों के बाद उनकी पत्नी प्रिया बंसल के विषय में भी खोजबीन शुरू हो गई हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर प्रिया बंसल कौन हैं?
| Published : Mar 05 2020, 12:37 PM IST / Updated: Mar 05 2020, 01:07 PM IST
कौन हैं प्रिया बंसल? फ्लिपकार्ट वाले सचिन बंसल पर लगाए मारपीट और यौन शोषण के आरोप
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
सचिन बंसल पूरी दुनिया में एक सक्सेजफुल बिजनेसमेन के तौर पर पहचान रखते हैं। प्रिया बंसल बिजनेसमैन सचिन बंसल की पत्नी हैं। उन्होंने शादी के 12 साल बाद घरेलू कलह के चलते दहेज और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाकर केस दर्ज करवा दिया है।
29
एफआईआर में उन्होंने चार लोगों का नाम दिया गया है - सचिन बंसल, उनके पिता सतप्रकाश अग्रवाल, मां किरण बंसल और भाई नितिन बंसल। प्रिया ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि, सचिन ने शादी के बाद से उनसे दहेज की मांग करना शुरू कर दिया था। वो प्रिया के ऊपर उनकी जमीन और प्रॉपर्टी अपने नाम करवाने का दवाब बना रहे थे। इसके लिए जूब उन्होंने मना कर दिया तो मारपीट की और प्रिया की बहन का भी यौन शोषण किया।
39
बता दें कि प्रिया बसंल एक डेंटिस्ट हैं, वो कोरमंगला में अपना खुद का एक क्लिनिक चलाती हैं। डॉ प्रिया बंसल ने तमिलनाडु सरकार डेंटल कॉलेज और अस्पताल (चेन्नई) से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने इंटरनेशनल सेंटर ऑफ डेंटल एजुकेशन सचान लिकटेंस्टीन से बायोफंक्शनल प्रोस्थेटिक सिस्टम (बीपीएस डेन्चर) में विशेषज्ञता हासिल की है।
49
59
साल 2008 में प्रिया की शादी सचिन बंसल से हुई। प्रिया और सचिन बंसल एक बच्चे के माता-पिता हैं। उनके घरेलू कलह की बातें अब सामने आई हैं। प्रिया का आरोप है कि सचिन ने उसके साथ मारपीट की और पैसे की मांग की। उन्होंने बताया कि पिछले साल अक्टूबर को, सचिन ने कथित रूप से उनसे मारपीट की और कहा कि उनकी जितनी भी प्रॉपर्टी एक साथ हैं वो सारी प्रॉपर्टी सचिन के नाम कर दें। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब सचिन दिल्ली गया था, तो उसने उनकी बहन के साथ भी यौन उत्पीड़न किया। प्रिया ने आगे आरोप लगाया कि जब उसने सचिन को संपत्तियां हस्तांतरित करने से इनकार कर दिया, तो सचिन ने उनके माता-पिता और उनके भाई को भी परेशान किया।
69
प्रिया ने पहले भी सचिन पर परिवार को टाइम न देने के आरोप लगाए थे। सचिन काम में ज्यादा बिजी रहते हैं वो कभी-कभार ही पत्नी और बच्चे के साथ मूवी देखने का टाइम निकालते हैं। घर पर होते हुए भी सचिन वीडियो गेम खेलने में ज्यादा बिजी रहते हैं। 28 फरवरी को पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में, 35 वर्षीय प्रिया ने आरोप लगाया कि उनके पिता ने शादी के लिए 50 लाख रुपये खर्च किए थे और सचिन को 11 लाख रुपये नकद दिए थे। हालांकि, अदालत के रिकॉर्ड में सचिन बंसल की मां किरण बंसल ने अपनी बहू के खिलाफ कुछ हफ्ते पहले मामला दर्ज कराया था जिसकी वजह किसी को मालूम नहीं है।
79
प्रिया ने सचिन के खिलाफ दो धाराओं- 498 ए (दहेज उत्पीड़न), 34 (आपराधिक इरादा) और दहेज निषेध अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत एक FIR दर्ज की है वहीं, सचिन बंसल ने 29 फरवरी को जमानत के लिए अर्जी दी है और गुरुवार को उनकी याचिका पर फैसला सुनाया जाएगा।
89
गौरतलब है कि सचिन बंसल ने 2018 में अपनी कंपनी फ्लिप्कार्ट वॉलमार्ट को 1 बिलियन डॉलर में बेच दिया था। फ्लिपकार्ट से बाहर निकलने के बाद सचिन बंसल ने बीएसी एक्विजिशंस कंपनी बनाई थी। दिसंबर 2018 में इसका नाम नवी टेक्नोलॉजीज कर दिया।
99
उन्होंने आईआईटी के अपने साथी अंकित अग्रवाल के साथ मिलकर स्टार्ट-अप्स में निवेश के लिए यह वेंचर शुरू किया था। बंसल ने हाल ही में नवी टेक्नोलॉजीज में 888 करोड़ रुपए लगाए हैं। इसके अलावा सचिन ने ओला में $ 100 मिलियन सहित कई स्टार्टअप में भी निवेश किया है। उनके दूसरे निवेशों में इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार्टअप एथर, इनहॉर्ट्स, ग्रे ऑरेंज, अनएकेडमी शामिल हैं।