- Home
- Business
- Money News
- 26 साल की उम्र में CEO, 27 में डायरेक्टर अब चेयरमैन; इन्होंने ली देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स की जगह
26 साल की उम्र में CEO, 27 में डायरेक्टर अब चेयरमैन; इन्होंने ली देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स की जगह
- FB
- TW
- Linkdin
एचसीएल महामारी के बावजूद मुनाफे में रही है। पिछले साल की तुलना में अप्रैल-जून पीरियड में भी कंपनी ने अपने ऑपरेशंस से रेवेन्यू में 4.01 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की। बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि शिव नाडर नेटवर्थ के मामले में मुकेश अंबानी के बाद देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं।
शिव नाडर (फोटो में बेटी के साथ) की इकलौती बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा फोर्ब्स की दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं में जगह पा चुकी हैं। 2009 में उन्हें सीईओ बनाया गया था तब उनकी उम्र 27 साल थी।
रोशनी शादीशुदा हैं। उनके पति का नाम शिखर मल्होत्रा (फोटो में रोशनी के साथ) है। पति एचसीएल फाउंडेशन के काम में पत्नी की मदद करते हैं। दोनों का एक बेटा भी है। रोशनी की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से ही हुई है।
बाद में उन्होंने मीडिया में ग्रैजुएशन के लिए नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी का रुख किया। उन्होंने सीएनबीसी चैनल में इन्टर्न के रूप में भी प्रशिक्षण लिया। इसके बाद लंदन में स्काई न्यूज के ऑफिस में काम भी किया।
हालांकि रोशनी के पिता चाहते थे कि वो नौकरी छोड़कर उनके बिजनेस में काम करें। बाद में रोशनी ने केल्लोग ग्रैजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से सोशल इंटरप्राइज मैनेजमेंट एंड स्ट्रेटजी में एमबीए किया और फिर 2008 में वापस लौटकर एचसीएल से जुड़ गईं।
टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर और इन्फोसिस्टम के लिए काम करने वाली एचसीएल का 2020 तक रेवेन्यू करीब 9.93 बिलियन डॉलर आंका गया है। रोशनी कंपनी में सारे स्ट्रैटजिक फैसले लेती रही हैं। एचसीएल के बिजनेस को उन्होंने अपने नेतृत्व में काफी ऊंचाइयां दी हैं।
रोशनी, शिव नाडर फाउंडेशन की ट्रस्टी भी हैं। ये फाउंडेशन एजुकेशन के क्षेत्र में काम करता है। फाउंडेशन ने देश में कई टॉप कॉलेज और स्कूल्स बनाए हैं।