- Home
- Business
- Money News
- ऑनलाइन इन्श्योरेंस पॉलिसी खरीदने पर समय की बचत के साथ होते हैं और भी फायदे, जानें इनके बारे में
ऑनलाइन इन्श्योरेंस पॉलिसी खरीदने पर समय की बचत के साथ होते हैं और भी फायदे, जानें इनके बारे में
बिजनेस डेस्क। आजकल हर फील्ड में इंटरनेट (Internet) का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। इससे खरीददारी, बैंकिंग, पेमेंट और दूसरे कई काम लोग ऑनलाइन (Online) ही करना पसंद कर रहे हैं। इससे समय की काफी बचत होती है। आजकल बैंकिंग से जुड़े ज्यादातर काम ऑनलाइन ही किए जा रहे हैं। खासकर, युवा इंटरनेट के जरिए ही फाइनेंस से जुड़े सारे काम कर रहे हैं। युवा इंटरनेट पर किसी दूसरे फाइनेंशियल प्रोडक्ट के मुकाबले इन्श्योरेंस पॉलिसी (Insurance Policy) को खरीदना काफी पसंद कर रहे हैं। यह कई तरह से सुविधाजनक है और इसमें फायदा भी ज्यादा मिलता है।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
सबसे ज्यादा सर्च हो रहा लाइफ इन्श्योरेंस
ऐसा देखा गया है कि आजकल इंटरनेट पर दूसरे फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स की तुलना में लोग लाइफ (Life Insurance) इन्श्योरेंस के बारे में सबसे ज्यादा सर्च कर रहे हैं। लाइफ इन्श्योरेंस की पॉलिसी अब काफी लोग ऑनलाइन खरीद रहे हैं।
(फाइल फोटो)
समय की होती है बचत
ऑनलाइन सुविधा मिलने की वजह से इन्श्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए डॉक्युमेंट से जुड़ा काम और इन्श्योरेंस कंपनी के ऑफिस में जाने में लगने वाले समय की बचत होती हैं। सिर्फ कुछ सर्चिंग और फोन कॉल से काम हो जाता है।
(फाइल फोटो)
ऑनलाइन इन्श्योरेंस प्लान खोजना है आसान
अब ऑनलाइन एक सही इन्श्योरेंस प्लान खोजना आसान हो गया है। myinsurance.com जैसी वेबसाइट्स की मदद से लोग अपनी जरूरत के मुताबिक, प्लान की तुलना करके उनका चुनाव कर सकते हैं। वे अपनी पॉलिसी को डिजिटली मैनेज भी कर सकते हैं। इससे कागजी काम नहीं करना पड़ता है।
(फाइल फोटो)
सस्ता पड़ता है ऑनलाइन प्लान
ऑनलाइन प्लान ऑफलाइन प्लान के मुकाबले सस्ते पड़ते हैं। इसके लिए भुगतान किया जाने वाला प्रीमियम ऑफलाइन प्लान की तुलना में 30 से 40 फीसदी सस्ता होता है। HDFC लाइफ क्लिक टू प्रोटेक्ट प्लान में 1 करोड़ रुपए तक का इन्श्योरेंस कवर सिर्फ 23 रुपए रोजाना प्रीमियम पर मिलता है। यह सुविधा ऑनलाइन प्लान लेने पर ही मिलती है।
(फाइल फोटो)
क्या है सस्ता होने की वजह
ऑनलाइन प्लान का प्रीमियम सस्ता होने के पीछे कई कारण हैं। सबसे बड़ी बात है कि इसमें कोई बिचौलिया नहीं होता। इससे कमीशन की बचत होती है। कुछ बीमा एजेंट यह कहते हैं कि ऑनलाइन पॉलिसी धारकों के साथ दूसरे पॉलिसी धारकों जैसा व्यवहार नहीं किया जाता, लेकिन यह सच नहीं है।
(फाइल फोटो)
धोखे की नहीं होती गुंजाइश
ऑनलाइन इन्श्योरेंस प्लान लेने में धोखे की कोई गुंजाइश नहीं रहती है। वेबसाइट पर अलग-अलग प्लान की तुलना करने के आसानी से समझा जा सकता है कि कौन-सा प्लान बेहतर होगा। इसके अलावा, प्लान लेने के पहले पॉलिसी दस्तावेज को पढ़ कर समझा जा सकता है। जिन लोगों ने पहले से इन्श्योरेंस ले रखा है, उनकी सर्विस रिव्यू भी देखने को मिलती है। इससे इन्श्योरेंस खरीदने का निर्णय लेने में आसानी होती है।
(फाइल फोटो)
वेब इन्श्योरेंस एग्रीगेटर से मिलती है जानकारी
ऑनलाइन इन्श्योरेंस लेने पर क्लेम और दूसरी महत्वपूर्ण जानकारी कस्टमर वेबसाइट पर मिल जाती है। उसे एजेंट की सलाह की जरूरत नहीं होती। अगर कस्टमर को कोई खास जानकारी चाहिए, तो खुद इन्श्योरेंस प्लान के बारे में जानकारी जुटाने की कोई जरूरत नहीं है। myinsuranceclub.com जैसे वेब इन्श्योरेंस एग्रीगेटर को एक फोन कॉल करना ही काफी है। वे सारी जानकारी मुहैया करा देते हैं। इसलिए पॉलिसी खरीदने में किसी तरह की गलती होने की संभावना कम रहती है।
(फाइल फोटो)