- Home
- Business
- Money News
- कोरोना में अपने PF अकाउंट से घर बैठे निकालें पैसे, इस तरह ऑनलाइन जमा कर सकते हैं आवेदन
कोरोना में अपने PF अकाउंट से घर बैठे निकालें पैसे, इस तरह ऑनलाइन जमा कर सकते हैं आवेदन
- FB
- TW
- Linkdin
अगर आपको पैसे की जरूरत है और आप EPF अकाउंट से पैसे निकालना चाहते हैं तो सबसे पहले आप EPFO की वेबसाइट पर जायें और इस लिंक पर क्लिक करें। https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface/
वेबसाइट का पेज खुलने के बाद आप अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉग इन करें और Manage पर क्लिक करें। इसके साथ ही अपना KYC चेक कर लें।
इसके बाद Online Services पर जाकर CLAIM (FORM-31, 19&10C) पर क्लिक करें। यहां पर EPF के पूरे पैसे निकालने, लोन, एडवांस के लिए कुछ पैसा निकालने और पेंशन के लिए पैसा निकालने के ऑप्शन दिए हैं।
आप जिस वजह से पैसे निकालना चाह रहे उसे अपने क्लेम फॉर्म में भरें। फॉर्म भरने के 10 दिनों के अंदर आपके रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में ईपीएफ की राशि जमा हो जाएगी।
अपने पीएफ से आप कितना पैसा निकाल सकते हैं यह आपके पीएफ अकाउंट की स्थिति पर निर्भर करता है। पर्सनल यूज, घर में शादी के लिए आप PF अकाउंट से 50% तक निकाल सकते हैं।
अगर आप खुद के या परिवार के इलाज के लिए पैसे निकालना चाहते हैं तो आप अपनी सैलरी का 6 गुना या पीएफ की पूरी रकम (जो भी कम हो) निकाल सकते हैं। किसी गंभीर बीमारी की स्थिति में भी आप पीएफ अकाउंट से पूरा पैसे निकाल सकते हैं।
एक महीने से ज्यादा बिना जॉब के रहने पर पीएफ का 75 फीसदी हिस्सा निकाला जा सकता है। EPF में जमा बाकी 25 प्रतिशत राशि जॉब छूटने के दो महीने बाद निकाली जा सकती है।