- Home
- Business
- Money News
- अगर खो गया है PNB का डेबिट कार्ड तो चिंता की कोई बात नहीं, बैंक की इस सुविधा से मिनटों में बन जाएगा काम
अगर खो गया है PNB का डेबिट कार्ड तो चिंता की कोई बात नहीं, बैंक की इस सुविधा से मिनटों में बन जाएगा काम
बिजनेस डेस्क। जब बैंकों के डेबिट कार्ड (Debit Card) खो जाते हैं, तो आदमी बहुत परेशान हो जाता है। डेबिट कार्ड के बिना काम चल नहीं सकता। जालसाजी करने वाले इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में सबसे पहले बैंक को सूचना देकर डेबिट कार्ड ब्लॉक करवाना पड़ता है। इसके बाद दूसरा डेबिट कार्ड जारी करने के लिए बैंक में प्रॉसेस शुरू करवानी पड़ती है। इसमें समय लग जाता है। डेबिट कार्ड खो जाने पर परेशानी से बचने के लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने एक ऐप जारी किया है। इसका नाम पीएनबी वन (PNB ONE) ऐप है। इसके जरिए घर बैठे डेबिट कार्ड बनावने के साथ दूसरी कई सुविधाएं हासिल की जा सकती हैं।
(फाइल फोटो)
| Published : Dec 07 2020, 10:25 AM IST / Updated: Dec 07 2020, 10:27 AM IST
अगर खो गया है PNB का डेबिट कार्ड तो चिंता की कोई बात नहीं, बैंक की इस सुविधा से मिनटों में बन जाएगा काम
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी है। पंजाब नेशनल बैंक ने बताया है कि अगर किसी कस्टमर का डेबिट कार्ड खो जाए तो इसे मिनटों में हासिल किया जा सकता है। इसके लिए कस्टमर्स को को जरा भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। (फाइल फोटो)
25
पंजाब नेशनल बैंक का डेबिट कार्ड खो जाने पर PNB ONE मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना होगा। पहले इस ऐप को खोलें और डेबिट कार्ड ऑप्शन को सिलेक्ट करें। इसके बाद 'Hotlist Debit Card' ऑप्शन पर जाएं। यहां से डेबिट कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए https://tinyurl.com/y56b93qs लिंक का इस्तेमाल किया जा सकता है। (फाइल फोटो)
35
PNB ONE एक मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन है। इस ऐप के जरिए एक ही प्लेटफॉर्म पर हर तरह की बैंकिंग सुविधाएं मिलती हैं। इस ऐप के जरिए बिना बैंक के ब्रांच में गए सभी कामों को निपटाया जा सकता है। यह ऐप रोजाना चौबीसों घंटे उपलब्ध है। इसके जरिए कहीं भी और कभी भी बैंकिंग से जुड़े काम किए जा सकते हैं। (फाइल फोटो)
45
सुरक्षा के लिहाज से भी यह ऐप काफी बढ़िया है। इसमें MPIN के साथ बायोमेट्रिक का भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा किसी भी तरह के ट्रांजैक्शन के लिए पासवर्ड की जरूरत पड़ती है। इस ऐप के जरिए बिना पासवर्ड के कोई कोई लेन-देन नहीं किया जा सकता है। (फाइल फोटो)
55
पंजाब नेशनल बैंक के PNB ONE ऐप के जरिए यूजर्स टीडीएस, फॉर्म 16 प्रमाण पत्र जनरेट कर सकते हैं। यूजर्स इसके जरिए डुप्लिकेट चालान बनवा सकते हैं। PNB ONE से लॉग आउट करते समय फीडबैक का भी ऑप्शन सामने आता है। इस ऐप के जरिए यूजर्स अपने डेबिट कार्ड के लिए पिन सेट और रीसेट भी कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के अकाउंट को भी PNB ONE ऐप से लिंक कर अमाउंट ट्रांसफर किया जा सकता है। (फाइल फोटो)