- Home
- Business
- Money News
- यहां FD पर मिल रहा है सबसे ज्यादा मुनाफा, इन्वेस्टमेंट के पहले ये बातें जान लेना है जरूरी
यहां FD पर मिल रहा है सबसे ज्यादा मुनाफा, इन्वेस्टमेंट के पहले ये बातें जान लेना है जरूरी
बिजनेस डेस्क। आजकल कोरोनावायरस महामारी की वजह से अर्थव्यवस्था मंदी की शिकार हो गई है। यही वजह है कि बैंकों की कई बचत योजनाओं में ब्याज की दर घट गई है। इससे निवेशकों को पहले की तरह रिटर्न हासिल नहीं हो पाता है। सुरक्षित और अच्छे रिटर्न के लिहाज से बैंकों, पोस्ट ऑफिस और दूसरे वित्तीय संस्थाओं की फिक्सड डिपॉजिट स्कीम में लोग निवेश करना ठीक समझते रहे हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने से मेच्योरिटी पर रिटर्न की गांरटी होती है। फिलहाल, नॉन बैंकिंग संस्था श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रही है।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
कितना मिल रहा है ब्याज
श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 8.4 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है। यह ब्याज दर सबसे ज्यादा है। किसी भी बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में इतना ब्याज नहीं मिल रहा है।
(फाइल फोटो)
क्या सुरक्षित है निवेश
श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है। इसलिए इसे लेकर लोगों के मन में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या यहां निवेश सुरक्षित होगा।
(फाइल फोटो)
कंपनी ने नहीं किया है डिफॉल्ट
श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस ने अभी तक कोई डिफॉल्ट नहीं किया है। इन्वेस्टमेंट क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (ICRA) ने इसे MAA+ रेटिंग स्टेबल आउटलुक के साथ दी है। इसका मतलब है कि कंपनी मूल रकम और उस पर मिलने वाले ब्याज में किसी तरह का कोई डिफॉल्ट नहीं करती है। इसलिए यहां निवेश करने में किसी तरह की असुरक्षा नहीं है।
(फाइल फोटो)
ब्याज दर और टेन्योर
श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर सालाना 8.40 फीसदी है। सीनियर सिटिजन के लिए इसमें 0.40 फीसदी अतिरिक्त ब्याज का प्रावधान है। इसके फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 12 महीने से लेकर 60 महीने तक का टेन्योर चुनने का ऑप्शन दिया गया है। इसके साथ ही क्यूमुलेटिव (संचयी) और नॉन-क्यूमुलेटिव (गैर-संचयी) फिक्स्ड डिपॉजिट का भी ऑप्शन है।
(फाइल फोटो)
संचयी (cumulative) फिक्स्ड डिपॉजिट
संचयी (cumulative) फिक्स्ड डिपॉजिट में ब्याज पर डिपॉजिट प्रिंसिपल राशि के साथ कम्पाउंड होता है। इसमें ब्याज का किस्तों में भुगतान नहीं किया जाएगा। इसकी जगह यह मेच्योरिटी पर प्रिंसिपल राशि के साथ मिलेगा। श्रीराम सिटी 1 हजार रुपए के मल्टीपल में किस्तें लेता है, जिसमें न्यूनतम राशि 5 हजार रुपए प्रति जमा है।
(फाइल फोटो)
गैर-संचयी (non-cumulative) फिक्स्ड डिपॉजिट
इस तरह के डिपॉजिट में ब्याज का मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना किस्तों में भुगतान किया जाता है। इसमें 1,000 रुपए के मल्टीपल में डिपॉजिट लिए जाते हैं, जो न्यूनतम 5,000 रुपए की राशि तक हो सकते हैं।
(फाइल फोटो)