हर महीने 1 हजार रुपए जमा कर पा सकते हैं 3.21 लाख रुपए, जानें क्या है प्लान
बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस महामारी की वजह से आजकल ज्यादातर लोगों की आमदनी पहले की तुलना में घट गई है। वहीं, महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसी परिस्थिति में कोई भी एकमुश्त मोटी रकम का निवेश नहीं कर सकता है। लेकिन भविष्य की सुरक्षा के लिए बचत जरूरी है। ऐसे में, अगर छोटी रकम का निवेश करने पर आगे चल कर अच्छा-खासा रिटर्न मिलता हो तो यह फायदे का सौदा हो सकता है। ऐसी ही एक योजना है, जिसमें सिर्फ 1000 रुपए हर महीने निवेश कर अच्छा फंड जुटाया जा सकता है।
- FB
- TW
- Linkdin
PPF में निवेश का है बढ़िया ऑप्शन
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) की कुछ ऐसी स्कीम्स हैं, जिनमें निवेश पर अच्छे रिटर्न वाला ऑप्शन मिलता है। पीपीएफ का खाता बैंकों के अलावा पोस्ट ऑफिस मे भी खुलवाया जा सकता है। इसमें नियमित तौर पर हर महीने छोटी राशि जमा करना सुविधाजनक है। यही वजह है कि यह स्कीम काफी पॉपुलर हो रही है।
एफडी से मिल रहा ज्यादा ब्याज
पब्लिक प्रोविडेंट फंड में अकाउंट खोलने पर आजकल 7.1 फीसदी सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है। इतना ब्याज बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट खातों में भी नहीं मिलता है। इसमें अपनी इनकम के हिसाब से अमाउंट जमा कर उसका फायदा भविष्य में लिया जा सकता है।
कैसे हासिल कर सकते हैं 3.21 लाख रुपए
अगर आप पीपीएफ खाते में हर महीने 1 हजार रुपए जमा करते हैं तो 15 साल के बाद आपको 3.21 लाख का अनुमानित रिटर्न मिल सकता है। अनुमानित रिटर्न कहने का मतलब यह है कि पीपीएफ अकाउंट में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज की समीक्षा हर तीन महीने पर होती है और इसे घटाया-बढ़ाया जा सकता है।
हर हाल में फायदे वाली स्कीम
पीपीएफ अकाउंट में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज की दर कम या ज्यादा हो सकती है, लेकिन यह कभी इतनी घट नहीं सकती कि निवेश करने वाले को नुकसान हो। यह हर हाल में फायदे वाली स्कीम है।
मेच्योरिटी के बाद मिलता है एक्सटेंशन
पीपीएफ अकाउंट में मेचोरिटी के बाद भी 5-5 साल के लिए एक्स्टेंशन मिलता है। इस स्कीम की मेच्योरिटी 15 साल की है। अगर आप चाहते हैं कि मेच्योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद भी इसे अगले 5 साल के लिए और बढ़ा दें तो आपको कुल 5.30 लाख रुपए का अनुमानित रिटर्न मिलेगा।
कितना कर सकते हैं निवेश
पीपीएफ अकाउंट में आप सालाना 500 रुपए से लेकर अधिकतम 1,50,000 रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। जितना ज्यादा आपका निवेश होगा, उसी हिसाब से आपको रिटर्न भी मिलेगा। अगर खाते को 5 साल के लिए बढ़ाते हैं, तो रिटर्न और भी ज्यादा मिलेगा।
5 साल का रहता है लॉक इन पीरियड
पीपीएफ अकाउंट में निवेश करने पर 5 साल का लॉक इन पीरियड होता है। 5 साल के लॉक इन पीरियड का मतलब यह है कि इसके पहले आप अकउंट से पैसा नहीं निकाल सकते हैं। किसी स्कीम में लॉक इन पीरियड कम होता है तो किसी में ज्यादा।