- Home
- Business
- Money News
- 29 साल का यह लड़का ऐसे उठा रहा है लॉकडाउन का फायदा, इस तरह से कर रहा करोड़ों कमाने की तैयारी
29 साल का यह लड़का ऐसे उठा रहा है लॉकडाउन का फायदा, इस तरह से कर रहा करोड़ों कमाने की तैयारी
बिजनेस डेस्क: देश में कोरोना महामारी के चलते 21 दिन का लॉकडाउन है। ऐसे में हम आम तौर पर अपना ज्यादा समय netflix और prime पर बिता रहे हैं। लेकिन कोलकाता के सौम्य मलानी जिनकी उम्र महज 29 साल है वह इस समय को बर्बाद नहीं कर रहे हैं। हां, इस दौरान वह नेटफ्लिक्स का लुत्फ जरूर उठा रहे हैं लेकिन,यह उनकी लिस्ट में अंतिम नंबर पर आता है।
18

ईटी मार्केट्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया की वह इस वक्त कई शेयरों के विषय में रिसर्च कर रहे हैं। उन्होंने रिसर्च के बाद उन सभी शेयर्स को छांट के अलग कर लिया है जो बाजार सुधरने के बाद रफ़्तार पकड़ सकेंगे। उन्हें पूरा भरोसा है कि बाजार के हालात बदल जाएंगे।
28
मलानी दलाल स्ट्रीट के दिग्गज नामों के सबसे कम उम्र के निवेशकों में शामिल हैं। उन्होंने अपने सफर में काफी कम अवस्था में अवंती फीड्स, मिडा इंडस्ट्रीज, अजंता फार्मा और भारत रसायन जैसी कंपनियों को ग्रोथ के दौर में ही पहचान कर अपने पोर्टफोलियो मे शामिल कर दिया।
38
सौम्य मलानी ने कहा, "यह समय अपने हुनर को और निखारने कहा है।" मलानी का कहना है कि वह अपने संसाधनों के जरिये इस वायरस के जमीनी असर पर विचार कर रहे हैं। इस समय में वह अपनी बुनियाद को और पुख्ता करने वाले है जिससे आगे जाकर उन्हें और फायदा मिलेगा।
48
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का एलान किया था, ताकि देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण को रोका जा सके। कोरोना वायरस के संकट के चलते इस साल की शुरुआत से प्रमुख सूचकांक 30-32 फीसदी तक लुढ़क चुके हैं।
58
मलानी ने कहा, "मैं अपने परिवार को भी समय देता हूं। इसके अलावा मैं कई स्टार्ट-अप्स के साथ जुड़ा हूं और उनकी मदद करता हूं।" मलानी से पूछा गया कि वह बाजार की गिरावट को किस नजरिए से देखते हैं। इस पर उन्होंने कहा, "यह समय अपनी धार मजबूत करने का है और मौका मिलने पर प्रहार करना चाहिए।"
68
मलानी ने कहा कि वह लंबी रेस के घोड़े है और काफी धीमी रफ्तार से शेयर खरीदते हैं। उन्होंने कहा वह उन्हीं बिजनेस में दांव लगाते हैं, जिनकी समझ उन्हें गहराई तक होती है। उन्होंने कहा, "मैं हमेशा उन्हीं कंपनियों को खरीदता हूं, जो ग्रोथ दर्शाती हैं या फिर बाकी कंपनियों की तुलना में अलग होती हैं।"
78
मलानी ने साल 2012 में निवेशक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की। इससे पहले उन्होंने साल 2008 की आर्थिक कमजोरी को भी देखा है, जब बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स 60 फीसदी तक फिसले थे।
88
मलानी ने कहा, "कोरोना वायरस सदियों में एक दफा आने वाला संकट है। कई बड़ी कंपनियां जिनके पास ठोस ब्रांड, नामी प्रबंधन और मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी है, वे भी गिरावट दर्ज कर रही हैं। दूसरी तरफ, कई सेक्टर से दिग्गज शेयर किफायती वैल्यूशएन पर कारोबार कर रहे हैं।" उनके अनुसार बाजार के लिए अच्छी खबरें ज्यादा अच्छी तेजी लेकर आएंगी।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News
Latest Videos