- Home
- Career
- Education
- अफसर बनने की कूवत देखने IAS इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे खुराफाती सवाल, दिमाग का हो जाएगा भाजी पाव
अफसर बनने की कूवत देखने IAS इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे खुराफाती सवाल, दिमाग का हो जाएगा भाजी पाव
नई दिल्ली. IAS Interview Questions: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सर्विसिस परीक्षा (Civil Services Exam) में बहुत ही मुश्किल सवाल पूछे जाते हैं। IAS अफसर बनने के लिए लिखित परीक्षाएं पास करने के बाद इंटरव्यू को पार करना बेहद जरूरी होता है। पर्सनैटिलीट टेस्ट में आपसे कुछ भी पूछा जा सकता है ताकि आपकी सोच, तर्कशक्ति और मिजाज को परखा जा सके। यूपीसएसी इंटरव्यू में काफी कठिन सवाल पूछे जाते हैं, लेकिन कई सवाल ऐसे भी होते हैं जो ‘जरा हटके’ होते हैं। यह सवाल भले ही ‘जरा हटके’ लगें लेकिन उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन इन्हीं सवालों के आधार पर होता है। इन सवालों को सुनकर अच्छे-अच्छों का भी सिर घूम सकता है। कई सवाल सिचुएशन बेस्ड भी होते हैं, जिनसे आपकी रीजनिंग क्षमताओं या फिर हाजिर जवाब होने का भी पता लगाया जाता है। आपका असेस्मेंट इन्हीं सवालों के आधार पर किया जाता है। आप कितनी जल्दी और कितना स्मार्ट जवाब देते हैं, चयन उसी आधार पर होगा। तो चलिए जानते हैं इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे ही कुछ ‘जरा हटके’ सवाल-

जवाब: आइसलैंड देश की लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती हैं। करीब तीन लाख प्रति महीने वेतन के साथ नौकरी और वहां की सिटिजनशिप मुफ्त में दी जाती है। ऐसा वहां नियम है।
जवाब: सोडियम
जवाब: Octopus
जवाब: कोआला नाम का एक जानवर है जिसका आधार कार्ड बनाया जा सकता है। इस जानवर के फिंगर प्रिंट एकदम इंसान के जैसे ही होते हैं।
जवाब: नार्वे में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है। इसलिए इसे country of midnight sun कहा जाता है।
जवाब: समंदर के करीब होने के कारण यहां काफी गर्मी और नमी रहती है इसलिए अंग्रेजों ने यहां की पुलिस के लिए सफेद रंग चुना। ताकि उनके यूनिफॉर्म सूरज की रोशन रिफलेक्ट हो जाएं और कम गर्मी लगे।
जवाब: दुनिया में ऐसे कई देश हैं जिन्होंने सुरक्षा के लिए सेना से ज्यादा भरोसा पुलिस पर जताया है इसलिए करीब 7 देशों में कोई आर्मी नहीं है, ये हैं- कोस्टारिका, पनामा, हैती, सोलोमन आइलैंड, नॉरु, ग्रेनेडा और वेटिकन सिटी।
जवाब: फ्रिज में अमोनिया गैस की वजह से पानी ठंडा हो जाता है।
जवाब: रेयान लॉयन नाम की मछली इंसान की जान भी ले सकती है ये बहुत जहरीली होती है।
जवाब: सिंगापुर