- Home
- Career
- Education
- IAS इंटरव्यू में अधिकारी ने पूछा- बिना दिल के कितने दिन जिंदा रह सकते हैं? जवाब देख आप रह जाएंगे सन्न
IAS इंटरव्यू में अधिकारी ने पूछा- बिना दिल के कितने दिन जिंदा रह सकते हैं? जवाब देख आप रह जाएंगे सन्न
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब: अगर पंखे का रेगुलेटर पुराना है तो 1 नंबर पर चलाने पर भी बिल पांच नंबर के बराबर ही आएगा। आप 1 पर चलाये या 5 पर बिजली खर्च में ज्यादा फर्क नहीं होने वाला है। पुराने रेगुलेटर एक तरह से प्रतिरोध ही है।
जवाब. कार्बन डाई ऑक्साइड के कारण। मानव जब सांस लेता है तो ऑक्सीजन गैसे लेता है और कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ता है, मक्खियां इस गैस से आकर्षित होती हैं इसलिए वो मनुष्य को शरीर पर भिनभिनाती हैं।
जवाब: कोआला नाम का एक जानवर है जिसका आधार कार्ड बनाया जा सकता है। इस जानवर के फिंगर प्रिंट एकदम इंसान के जैसे ही होते हैं।
जवाब. शहद
जवाब: WV733N इसको उल्टा करके देखें तो ये नाम है NEELAM
सवाल. Here और There में क्या फर्क होता है?
जवाब- दरअसल ऐसे सवाल दिमाग चेक करने पूछे जाते हैं इसका सही जवाब है- Here और There दोनों में सिर्फ T का फर्क होता है।
जवाब: एक बार भी नहीं।
जवाब: क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते, चबा नहीं सकते।
जवाब. बिना दिल के इंसान का जीवित रहना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। लेकिन अमेरिका में एक शख्स बिना दिल के एक-दो दिन नहीं बल्कि पूरे डेढ़ साल तक जिंदा रहा था।अमेरिका में मिशिगन राज्य के पिसिलैंट शहर में 25 वर्षीय एक व्यक्ति हृदय नहीं रहने के बाद भी लगभग डेढ़ साल तक जीवित रहा। सीएनएन' की रिपोर्ट के अनुसार, शख्स का मई में हृदय प्रत्यारोपण किया गया। इससे पहले 555 दिनों तक (लगभग डेढ़ साल) वह हृदय के बगैर जीवित रहा।
जवाब: नाइट्रस ऑक्साइड
जवाब. कैशलेस लेनदेनों का मतलब ऐसे सौदों से होता है जहां पर किसी वस्तु या सेवा को खरीदने के लिए भुगतान “कैश” के रूप में न करके ऑनलाइन तरीकों जैसे मोबाइल बैंकिंग, इन्टरनेट बैंकिंग,चेक, ड्राफ्ट या किसी अन्य तरीके से जैसे मोबाइल वॉलेट Paytm इत्यादि से होता है। भारत में नोटबंदी के बाद से कैशलेस सिस्टम बना है। देश का पहला कैशलेस शहर तामिलनाडु की राजधानी चेन्नई से करीब 150 किमी दूर ऑरोविले शहर है, यहां नोटों का चलन पूरी तरह से बंद है।