- Home
- Career
- Education
- IAS इंटरव्यू के दिमागी सवाल: मोबाइल कीपैड के सभी नंबर गुणा करने पर क्या आएगा? बुद्धि लगा दीजिए सही जवाब
IAS इंटरव्यू के दिमागी सवाल: मोबाइल कीपैड के सभी नंबर गुणा करने पर क्या आएगा? बुद्धि लगा दीजिए सही जवाब
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब- दोनों में सिर्फ T का फर्क होता है।
जवाब. जी हां, किसी भी जानवर को हार्ट अटैक आ सकता है। दिल की बीमारी इंसानों और चिम्पांजी में एक समान होती है। पालतू कुत्ते और बिल्लियों में भी हार्ट अटैक देखने में आया है। कुत्तों को वॉल्व की बीमारी भी होती है।
जवाब: 17 से 30 हजार बार
सवाल. एक दिन में कितनी बार चाय पीनी चाहिए?
जवाब. दूध और चीनी डालकर बनाई गई चाय तीन कप से ज्यादा नहीं पीनी चाहिए। चाय को कप में डालने के दो तीन मिनट बाद पीना ही ठीक रहता है। आधिक चाय का सेवन आपको अनिद्रा (नींद न आना) खराब पाचन और वजन बढ़ने तक जैसा भारी नुकसान पहुंचा सकता है। ज्यादा चाय पीना शरीर के बाकी अंगों के साथ आंखों और ब्रेन पर अधिक बुरा असर डालता है।
जवाब: नवजात शिशु का
सवाल: शरीर का कौन सा अंग बिजली पैदा कर सकता है?
जवाब: दिमाग
जवाब: जीरो
जवाब. बुजुर्ग का पुत्र मतलब मेरे पुत्र का चाचा मतलब भाई। बुजुर्ग कुणाल का पिता है।
IAS इंटरव्यू सवाल. ऐसा कौन सा रूम है जिसमें न खिड़की है न दरवाजा?
जवाब. सवाल सुनकर लोग झट से बाथरूम कह देते हैं लेकिन इसका सही जवाब है- मशरूम।
जवाब. बुआ।