- Home
- Career
- Education
- ये सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं? IAS इंटरव्यू के इन अजीब सवालों के आगे सनक जाएगा माथा
ये सिगरेट को हिंदी में क्या कहते हैं? IAS इंटरव्यू के इन अजीब सवालों के आगे सनक जाएगा माथा
करियर डेस्क. IAS Interview Questions: आईएएस IAS आईपीएस (IPS) अफसर बनने का सपना तो बहुत बच्चे देखते हैं लेकिन इसकी परीक्षा और इंटरव्यू को सुनकर अच्छे-अच्छों को पसीने आ जाते हैं। ये परीक्षा जितनी कठिन है उतना ही इसका लास्ट स्टेज यानि इंटरव्यू राउंड होता है। इंटरव्यू में कई बार कुछ ऐसे Tricky सवाल पूछे जाते हैं कि ये सुनने में बहुत मुश्किल लगते हैं लेकिन जरा सा दिमाग लगाने पर वो आसानी से हल हो जाते हैं। अगर आप बुद्धिमान हैं तो ऐसे सवाल आपके लिए खेल से कम नही है। इनमें से कुछ सवाल एक्सपर्ट्स ने अलग-अलग इंटरव्यूज में शेयर किए हैं। हम ऐसे हीं कुछ सवाल एक बार फिर आपके लिए लेकर आए हैं। देखते हैं आप इन सवालों के जवाब कितनी आसानी से दे पाते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब: कफ़न एक ऐसी चीज है, जिसे व्यक्ति खुद के लिए खरीद नहीं सकता।
जवाब. दूसरा आधा सेब।
जवाब- IAS अफसर मनोज कुमार से ये सवाल पूछा गया था, सवाल पूछने के बाद एक इंटरव्यूअर ने कहा कि आप पानी पी लीजिए। उन्होंने बड़ी चतुराई से इसका जवाब दिया उन्होंने कहा, ये पानी कांच के गिलास में है। मैं इसे नहीं पीऊंगा। मैं स्टील के गिलास में ही पानी पीता हूं। इस जवाब पर इंटरव्यू बोर्ड नाराज हो गए।' पानी पर उनका जवाब सुनकर इंटरव्यू बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा- आप क्या बकवास कर रहे हैं। इसपर मैंने फिर कहा कि - सर मैं आपके सवाल का जवाब दे रहा हूं। पानी का महत्व है, न कि गिलास का। जैसे काम जरूरी है और उसे करने का हुनर, न कि भाषा।'
जवाब- लड़किया शर्ट की जेब में सामान नहीं रखेंगी वो पॉकेट्स यूजलेस ही रहेंगी इसलिए, दूसरा शर्ट की खूबसूरती खराब न हो।
जवाब- तारीख
Answer: हाथी के पास हाथ नहीं होते।
जवाब. हाँ “S” अक्षर को हटाने से वो even नंबर बन जायेगा।
दिया गया जवाब:- नही सर। आईपीसी के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है। यह विधिक भाषा में अपराध नहीं है।
जवाब: सेकंड पोजिशन (जी हाँ, लड़के ने सेकंड पोजिशन वाले लड़के को क्रॉस किया है तो अब वो खुद सेकंड पर आ गया और वो लड़का थर्ड पर।)
जवाब :- जहां low एंड आर्डर की समस्या है मैं वहां जाऊंगा रास्ते में फायर ब्रिगेड और पुलिस स्टेशन को सूचना दे दूंगा
सही जवाब:- पुलिस को हिंदी में राजकीय जन रक्षक कहते हैं।
जवाब. अंडा
जवाब: धूम्रपान दंडिका
जवाब. पंजाब में।