- Home
- Career
- Education
- एक दिन में 24 घंटे ही क्यों होते हैं 23 क्यों नहीं? डेंजर जोन में डाल देंगे IAS इंटरव्यू के ये 15 दिमागी सवाल
एक दिन में 24 घंटे ही क्यों होते हैं 23 क्यों नहीं? डेंजर जोन में डाल देंगे IAS इंटरव्यू के ये 15 दिमागी सवाल
करियर डेस्क. IAS Interview questions in hindi: दोस्तों, सिविल सर्विस (Civil Services) को देश सबसे प्रतिष्ठित क्षेत्र में गिना जाता है। इसके लिए यूपीएससी एग्जाम (UPSC Exam 2021) होते हैं जिन्हें पास करने के लिए मजबूत हौसले और इरादों की जरूरत होती है। न सिर्फ यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam 2021) बल्कि इंटरव्यू को पार करना भी बेहद चुनौती भरा होता है। यहां सामने बैठे चार से पांच अधिकारी आपके ज्ञान, समझदारी कॉमन सेंस से लेकर तर्कशक्ति (Resoning) की परीक्षा लेते हैं। इस टेस्ट में पास होकर कैंडिडेट (UPSC Candidates) को साबित करना होता है कि वो अधिकारी बनने का माद्दा रखते हैं। इंटरव्यू में यूपीएससी पैनल (UPSC Panel) अटपटे सवाल भी पूछते हैं जिससे कैंडिटेट घबराए या परेशान हो लेकिन वो खुद को कैसे संभालकर जवाब देगा? ये पैनल चेक करते हैं। यूपीएससी इंटरव्यू के सवाल किसी की भी भूख उड़ा देते हैं।
बहरहाल हम आपको आज आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview Questions) के कुछ पेंचीदा सवाल बता रहे हैं जिनके जवाब आपको सोचने को मजबूर कर देंगे-
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब. बहुत लोग इसका जवाब पुलिस सोचेंगे लेकिन नहीं एक समझदार इंसान एम्बिुलेंस को फोन करेगा। इसके अलावा बेहोश शख्स की जान बचाने उसी स्पॉट पर उसे फर्स्ट एड के तौर पर कृत्रिम सांस देना चाहिए।
जवाब: परछाई
जवाब: कान
जवाब. सौ रुपये में सौ जानवर खरीदने के लिए हम 9 रु. में 72 मुर्गी, 21 रु. में 21 बकरी और 70 रुपये में 7 भैंस खरीद सकते हैं।
जवाब. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सभी संख्या बताती हैं कि डिब्बे का निर्माण कब हुआ। ट्रेन के डिब्बे पर लिखे हुए यह नंबर 4 से 6 अंकों के होते हैं, इन नम्बरों के द्वारा ही यह जानकारी मिलती है कि आखिर रेल का यह डिब्बा कौन सी श्रेणी का है और वह रेल का डिब्बा आखिर किस रेलवे जोन के तहत आता है। ट्रेन के डिब्बे के बाहर लिखी संख्या के 2 शुरुआती अंक यह दर्शाते हैं कि ट्रेन का डिब्बा आखिर किस साल में बनाया गया था।
उदाहरण के लिए अगर किसी ट्रेन के डिब्बे पर 8439 लिखा हुआ है तो इसका मतलब है कि उस ट्रेन के डिब्बे को 1984 में बनाया गया था। वहीं अगर किसी डिब्बे के ऊपर संख्या 04052 लिखी हो तो इसका मतलब है कि उस डिब्बे का निर्माण साल 2004 में किया गया था।
जवाब. 200 मुर्गी 200 दिन में 20,000 अंडे देंगी।
जवाब: See-o-double-you (मतलब सी-ओ-डब्ल्यू = cow)
जवाब. जब रोटी को ऊष्मा मिलती है तो आटे में उपस्थित जल वाष्पित होने लगता है और इसी के कारण रोटी फूल जाती है। गेहूं में ग्लुटीन नामक तत्व पाया जाता है, जो कि एक तरह का प्रोटीन है, रोटी सेंकते समय आटे में मौजूद पानी जब वाष्पित हो जाता तब परिणाम स्वरूप रोटी फूल जाती हैं। सब अनाजों की रोटियां नही फूलती है, मक्का,ज्वार या बाजरे की रोटियां न के बराबर फूलती है।
जवाब: पटरी को अपने स्थान पर स्थिर रहने के लिए ट्रेन का सारा वजन इन पत्थरों पर चला जाता है। गर्मी, सर्दी बारिश में पटरी को सिकुड़ने और फैलने से रोकने के लिए भी पत्थर काम करते हैं।
जवाब: हलवाई को इंग्लिश में Confectioner कहते हैं।
जवाब: उंगली चटकने की आवाज हड्डियों की जोड़ों में जो तरल पदार्थ होता है उसमें बुलबुले फूटने की वजह से आती हैं। जब एक बार जोड़ों में बने बुलबुले फूट जाते हैं तो उसके बाद दोबारा बुलबुले बनने में 15 से 20 मिनट लगते हैं।
जवाब: बर्फ की सिल्ली पर चढ़कर जो बाद में पानी बनकर बह गया।
जवाब. चारों गोलियों को आधा आधा तोड़कर खा लेगा।
जवाब. TEA बैग
जवाब. माता
जवाब. आप सोच रहे होंगे इसका जवाब 6 होगा लेकिन नहीं ये कार के गियर से जुड़ा सवाल है। इसका जवाब होगा 1 3 5, 2 4 R, R मतलब रिवर्स।