- Home
- Career
- Education
- 9 साल की नन्ही योद्धा ने फतेह की माउंट किलिमंजारो पर्वत चोटी, धाकड़ छोरी के इरादों को आप भी करेंगे सैल्यूट
9 साल की नन्ही योद्धा ने फतेह की माउंट किलिमंजारो पर्वत चोटी, धाकड़ छोरी के इरादों को आप भी करेंगे सैल्यूट
- FB
- TW
- Linkdin
अनंतपुर की रहने वाली ऋत्विका श्री ये उपलब्धि हासिल करने वाली एशिया की सबसे छोटी उम्र वाली लड़की बन गई हैं। दुनिया में सबसे छोटी उम्र में ये उपलब्धि हासिल करने में ऋत्विका दूसरे नंबर पर हैं।
माउंट किलिमंजारो को फतह करते वक्त ऋत्विका के पिता गाइड के तौर पर उनके साथ मौजूद रहे। ऋत्विका समुद्र स्तर से 5,681 मीटर की ऊंचाई पर गिलमैन्स पाइंट तक चढ़ाई की। ऋत्विका के पिता क्रिकेट कोच और स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर भी हैं।
ऋत्विका ने तेलंगाना में भोंगिर के रॉक क्लाइम्बिंग स्कूल में शुरुआती ट्रेनिंग ली। इसके बाद उन्होंने लद्दाख में लेवल 2 ट्रेनिंग ली।
ऋत्विका की इस कामयाबी से खुश होकपर अनंतपुर के DM गंधम चंद्रुडू ने एक ट्वीट के जरिए उसे बधाई दी। उन्होंने लिखा- “अनंतपुर की ऋत्विका श्री को माउंट किलिमंजारो पर विजय हासिल करने वाली दुनिया की दूसरी सबसे छोटी और एशिया की सबसे छोटी लड़की बनने के लिए बधाई। तुमने तमाम मुश्किलों के बावजूद अवसरों को पकड़ा. दूसरों को प्रेरणा देती रहें।”
लेकिन मुद्दा यही है कि इतनी छोटी उम्र में उसने खेल-कूद मोबाइल गेम छोड़ अपने इस हौसले और मोटिवेशन को कैसे बनाए रखा।
दरअसल उसके पिता ने उसे पर्वतारोही बनने की ट्रेनिंग दी है जिसके बलबूते आज ये लड़की देशभर में छा गई। नन्ही योद्धा ने अपने मजबूत इरादों से हाड़ कंपा देने वाली सर्दी और बर्फीले तूफानों को भी हरा दिया और माउंट किलिमंजारो पर तिंरगा फहराकर फोटो खिंचवाईं। यहां उसके हाथों में तिरंगे के साथ संविधान निर्माता भीम राव अंबेडकर की तस्वीर भी थी।