अब्दुल कलाम के दस मशहूर कोट्स, जिनसे हर इंसान को ले सकता है सीख
- FB
- TW
- Linkdin
शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता, और भविष्य को आकार देता हैं। अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखते हैं, तो मेरे लिए ये सबसे बड़ा सम्मान होगा- एपीजे अब्दुल कलाम
सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे- डॉ कलाम
ये भी पढ़ें- वो एक फोन कॉल, जिसने अब्दुल कलाम को मिसाइलमैन से बना दिया राष्ट्रपति, आखिर कौन था फोन पर
अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो- एपीजे अब्दुल कलाम
ये हैं दुनिया की 10 सबसे ताकतवर नौसेनाएं, 7वें स्थान पर है भारत, पड़ोसी पाकिस्तान का नाम नहीं
अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा- एपीजे अब्दुल कलाम
इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये जरूरी हैं- एपीजे अब्दुल कलाम
विज्ञान मानवता के लिए एक खूबसूरत तोहफा है, हमें इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए- एपीजे अब्दुल कलाम
ये भी देखें : अब्दुल कलाम एयरफोर्स की परीक्षा में फेल हो गए थे, लेकिन यहीं से उनकी जिंदगी की नई जंग शुरू हो गई
शिखर तक पहुंचने के लिए ताकत की जरूरत होती है, चाहे वो माउंट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का- एपीजे अब्दुल कलाम
तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक अपनी तय की हुई जगह पर ना पहुंच जाओ- यही, अद्वितीय हो तुम। जिन्दगी में एक लक्ष्य रखो, लगातार ज्ञानप्राप्त करो, कड़ी मेहनत करो, और महान जीवन को प्राप्त करने के लिए दृढ रहो- एपीजे अब्दुल कलाम
एक अच्छी पुस्तक हजार दोस्तों के बराबर होती है, जबकि एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी के बराबर होता है- एपीजे अब्दुल कलाम
हमें हार नहीं माननी चाहिए और हमें समस्याओं को खुद को हराने नहीं देना चाहिए- एपीजे अब्दुल कलाम
ये भी देखें : भारत रत्न लेते समय क्यों नर्वस थे डॉ कलाम, जानें किसलिए ठुकरा दिया था अटल बिहारी वापजेयी का यह ऑफर