- Home
- Career
- Education
- Success Story: ऑटो चालक की बेटी ने साइंस में टॉप करके रचा इतिहास, पुलिस की वर्दी पाने का है सपना
Success Story: ऑटो चालक की बेटी ने साइंस में टॉप करके रचा इतिहास, पुलिस की वर्दी पाने का है सपना
- FB
- TW
- Linkdin
रक्सौल के आरआर साह कॉलेज की छात्रा कल्पना ने बताया कि मेरी साइंस पढ़ने की चाहत को देखकर पिता ने मुझे मोतिहारी भेजा, परंतु कोरोना के कारण लॉकडाउन लग गया। उसके बाद पढ़ाई बाधित होते दिखा। फिर ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत हुई और उससे ही काफी मदद मिली। इसके बाद से मैं परीक्षा की तैयारी में जुट गई।
फिर उसके बाद कुछ सामान्य स्थिति होने पर ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हुई और ऑनलाइन भी जारी रही। कल्पना कहती हैं मेरी मेहनत का फल आज मुझे मिल गया। उन्होंने 10वीं में भी 80 प्रतिशत अंक प्राप्त हासिल किए थे और 12वीं में तो टॉप ही कर डाला।
कल्पना बताती हैं, मैं आगे की पढ़ाई दिल्ली में रहकर करना चाहती हूं। ताकि एक तरफ स्नातक कर सके। साथ ही सिविल सर्विसेज की तैयारी कर आईएएस या आएपीएस बन सकूं। पुलिस की वर्दी पहनना कल्पना का सपना है।
बेटी की सफलता पर पिता अनिल पड़ित व माता कुंती देवी ने कहा कि आज हमारी बेटी ने हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी बेटी ने हमारी मजबूरियों को समझा व अभाव में भी बेहतर प्रदर्शन कर हमें फक्र महसूस करवाया।
कल्पना के पिता एक साधारण परिवार से आते हैं। वे अपने जीविकोपार्जन के लिए रक्सौल से नेपाल के वीरगंज के लिए ऑटो चलाते हैं। उसी की आमदनी से अपना घरेलू खर्च व बच्चों की पढ़ाई कराते हैं। कल्पना ने रक्सौल में रहकर मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिसमें उसे 80 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे। कल्पना दो बहन व एक भाई है। भाई पहले ही आईएससी कर एयरफोर्स की तैयारी कर रहा है। जबकि कल्पना की एक और बहन ने आईएससी की परीक्षा दी है।