- Home
- Career
- Education
- सर्विस सेक्टर में बूम ! सितंबर में नौकरियों ने पकड़ी तेज रफ्तार, देखें किस सेक्टर में बढ़ रही मांग
सर्विस सेक्टर में बूम ! सितंबर में नौकरियों ने पकड़ी तेज रफ्तार, देखें किस सेक्टर में बढ़ रही मांग
Naukri Job Speak रिपोर्ट में कहा गया है कि अगस्त के मुकाबले सितंबर में नियुक्ति गतिविधियों में 57 प्रतिशत की शानदार तेजी देखने को मिली है। सितंबर 2021 में आईटी, हॉस्पिटैलिटी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। एजुकेशन सेक्टर के साथ ही रियल स्टेट में भी स्थितियां में तेजी से सुधार हो रहा है। महामारी के बाद जीवन सामान्य होने की तरफ तजी से आगे बढ़ा है, यदि आप भी कर रहे हैं नौकरी की तलाश तो देखें किस सर्विस सेक्टर में कितनी मांग बढ़ रही है..

नई दिल्ली । कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर बीतने के बाद अब सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं। पूरे देश में सर्विस सेक्टर के मामले में पॉजिटिव रुझान आए हैं। Naukri Job Speak की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर 2021 में सर्विस सेक्टर में जॉब गतिविधियों में जबरदस्त सुधार आया है।
Naukri Job Speak रिपोर्ट में कहा गया है कि अगस्त के मुकाबले सितंबर में नियुक्ति गतिविधियों में 57 प्रतिशत की शानदार तेजी देखने को मिली है। सितंबर 2021 में आईटी, हॉस्पिटैलिटी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। एजुकेशन सेक्टर के साथ ही रियल स्टेट में भी स्थितियां में तेजी से सुधार हो रहा है। महामारी के बाद जीवन सामान्य होने की तरफ तजी से आगे बढ़ा है। ( फाइल फोटो)
रिकॉर्ड तोड़ तेजी
भारतीय नौकरी बाजार ने लगातार तीसरे महीने अपने रिकॉर्ड-ब्रेकिंग रन को बनाए रखा, नवीनतम नौकरी जॉब स्पीक रिपोर्ट के अनुसार सितंबर ’21 में 57% साल-दर-साल (Y-O-Y) वृद्धि दर्ज की है। नौकरियां- भर्तियां का इंडेक्स 2753 रहा, देश का प्रमुख सूचकांक सितंबर '21 में एक अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा। बता दें कि ये लेवल सितंबर'19 में पूर्व-सीओवीआईडी स्तर को 21% तक पार कर गया है। ( फाइल फोटो)
इसे भी पढ़ें- Upsc Interview: क्या दीपिका पादुकोण ने अपने लिए सही जीवन साथी चुना है? जानें क्या दिया होगा कैंडिडेट ने जवाब
आईटी में 138 फीसदी बढ़ी हायरिंग
नौकरी जॉब स्पीड इंडेक्स माह-दर-माह आधार पर नौकरी.कॉम वेबसाइट पर नौकरियों की लिस्टिंग के हिसाब से जॉब प्रोपाइल का कैलकुलेशन करता है। रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2021 आईटी में नियुक्ति गतिविधियां 138 प्रतिशत बढ़ी हैं। देश के प्रमुख टेक हब में भी हायरिंग गतिविधि में वृद्धि देखी गई है। ( फाइल फोटो)
हायरिंग में महानगरों ने लगाई ऊंची छलांग
आईटी हब के रुपमें पहचाने जाने वाले बेंगलुरू (+133%), हैदराबाद (+110%), पुणे (+95%) और चेन्नई (+85%) ने सितंबर'21 में सबसे अधिक वर्ष-दर-वर्ष वृद्धि दर्ज की। दिल्ली/एनसीआर (+72%) में भी हायरिंग गतिविधि पॉजिटिव रही, जबकि मुंबई और कोलकाता दोनों में 60% की ग्रोथ देखी गई है। टियर- II शहरों में, अहमदाबाद (+82%) और कोयंबटूर (+46%) ने सबसे अधिक वार्षिक वृद्धि दर्ज की, उसके बाद वडोदरा (+33%) और कोच्चि (+19%) का स्थान रहा।( फाइल फोटो)
रिटेल (+70%) जैसे क्षेत्र, जो महामारी से सबसे अधिक प्रभावित थे, इन सेक्टरों ने भी सितंबर '21 में महत्वपूर्ण वर्ष-दर-वर्ष (Y-O-Y) वृद्धि देखी, देश भर में कई होटल और फिजिकल स्टोर आउटलेट धीरे-धीरे फिर से खुल गए हैं। सितंबर 20 की तुलना में शिक्षा (+53%), बैंकिंग/वित्तीय सेवाओं (+43%) और दूरसंचार/आईएसपी (+37%) क्षेत्रों में भी भर्ती गतिविधि बढ़ी है।( फाइल फोटो)
सितंबर'21 में महानगरों ने 88% वार्षिक वृद्धि दर्ज की है। टियर 2 शहरों ने भी 30% की वृद्धि दर्ज की है। आईटी-सॉफ़्टवेयर और हॉस्पिटैलिटी सेवा क्षेत्र की निरंतर पॉजिटिव ग्रोथ देखी गई है। बड़े शहरों में श्रमिकों की वासी के बाद लगातार हालातों में सुधार हुआ है। प्रोडक्शन के गति पकड़ने से रोजगान की जबरदस्त मांग देखी गई है।
विभिन्न सेक्टर में दर्ज की गई ग्रोथ
आईटी (+138%) और हॉस्पिटैलिटी (+82%) के सहित अधिकांश क्षेत्रों में महत्वपूर्ण ईयरली ग्रोथ देखने को मिली है। सितंबर 21 में आईटी-सॉफ्टवेयर/सॉफ्टवेयर सेवा क्षेत्र में वाई-ओ-वाई भर्ती में 138% की वृद्धि हुई है। हॉस्पिटैलिटी (+82%) की ग्रोथ देखने को मिली है।
भारत में हायरिंग में पहले नहीं दिखी इतनी तेज गतिविधि
नौकरी जॉब स्पीड इंडेक्स रिपोर्ट के बारे में चीफ बिजनेस ऑफिसर, Naukri.com पवन गोयल ने कहा, “भारत में हायरिंग में पहले कभी इतनी तेज गतिविधि नहीं देखी गई है। आईटी पेशेवरों की मांग के कारण, त्योहारी सीजन की शुरुआत में उद्योगों को पटरी पर लौटते देखना सुखद अनुभव है।
बाजार में 57% साल-दर-साल वृद्धि देखी गई, जो महामारी के बाद बाजार में मंदी से उबरने का संकेत देती है। सितंबर, 21 के महीने में अधिकांश क्षेत्रों, शहरों और अनुभव बैंडों ने Y-O-Y और M-O-M दोनों चार्टों में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है।( फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें- फ्री में Tata Nexon जीतने का मौका ! TATA की 150वीं एनीवर्सरी के वायरल मैसेज का क्या है सच
ऑफ द फील्ड फोटोज: कोहली का विनिंग रिएक्शन- धनाश्री की टेंशन, कुछ ऐसा था RCB vs DC के बीच मैच का हाल
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi