- Home
- Career
- Education
- IAS इंटरव्यू सवाल- गर्लफ्रेंड कहेगी तो नौकरी छोड़ दोगे क्या? दिमाग परखने ऐसे मुश्किल में डाल देते हैं अधिकारी
IAS इंटरव्यू सवाल- गर्लफ्रेंड कहेगी तो नौकरी छोड़ दोगे क्या? दिमाग परखने ऐसे मुश्किल में डाल देते हैं अधिकारी
- FB
- TW
- Linkdin
सवाल. अगर आपका डॉक्टर आपसे कहा ये गोलियां हर आधे घंटे में खानी हैं तो गोलियां कब तक खत्म हो जाएंगी।
जवाब: आधे घंटे में
सवाल. हमारे पास दो आंखे हैं तो हम केवल एक समय में एक ही चीज क्यों देख पाते हैं?
जवाब: हम अपनी आंखों से नहीं दिमाग से चीजों को देख पाते हैं और दिमाग के हिसाब से ही आंखे काम करती हैं और दोनों आंखे एक साथ एक चीज पर टारगेट करती हैं। दोनों आंखें उस चीज की धुंधली अलग छवियां बनाती है और दिमाग उसे एक करके सही रूप में दर्शाता है
सवाल. ये पहले सुलझाएं- अगर 1 रु. में 40 चिड़िया, 3 रू. का एक कबूतर 5 रू. का 1 मुर्गा आएगा तो बताओ 100 रु. में 100 पक्षी कैसे आएंगे?
जवाब: 2 रु. में 80 चिड़िया, 3 रु. में 1 कबूतर और 95 रु. में 19 मुर्गे खरीदकर 2+3+95= 100 में सौ पक्षी आ जाएंगे।
सवाल. कौन सा जीव पैदा होने के 2 महीने तक सोता रहता है?
जवाब: भालू
सवाल. उस पदार्थ का नाम बताओ जो पानी डालने पर ठंडा न होकर गर्म हो जाता है?
जवाब: बिना बुझा चुना
सवाल. इंटरव्यू में अधिकारी ने पूछा- हम पानी क्यों पीते हैं?
कैंडिडेट का जवाब: क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते, चबा नहीं सकते
सवाल. इंटरव्यू में पूछा- अगर आपकी गर्लफ्रैंड कहे नौकरी छोड़ दो तभी शादी करूंगी तो आप क्या करेंगे?
जवाब: एक यूपीएससी कैंडिडेट से ये सवाल पूछा गया तब उसने जवाब दिया कि मैं पहले अपनी गर्लफ्रेंड से बात करके उसे समझाने की कोशिश करूंगा, अगर वह नहीं मानती तो मैं गर्लफ्रेंड को ही छोड़ दूंगा क्योंकि मेरे लिए अफसर बनकर लोगों की सेवा करना ज्यादा जरूरी है। लड़के का जवाब सही नहीं था क्योंकि ये सवाल औरतों के प्रति मानसिकता परखने के लिए पूछा गया था जैसे हमारे समाज में वर्किंग महिलाएं की नौकरी छुड़वा देते हैं या दवाब बनाते हैं।
सवाल: वह कौन है जिसे डूबते देख कोई बचाने नहीं आता?
जवाब: सूरज
सवाल. राहुल की फोटो की तरफ इशारा करते हुए विजय ने कहा, उसकी बहन का पिता मेरी पत्नी की मां का पति है?
जवाब. जीजा-साला
सवाल. राम ने एक फोटो देख कहा, उसकी मां मेरे पिता के पुत्र की पत्नी है? मेरी कोई भाई-बहन नहीं है, राम किसकी फोटो देख रहा है?
जवाब. उसकी मां मेरे पिता के पुत्र यानि मैं की पत्नी यानि मेरी पत्नी है, राम अपने बेटा या बेटी की फोटो देख रहा है।
सवाल. राम ने एक फोटो देख कहा, उसकी मां मेरे पिता के पुत्र की पत्नी है? मेरी कोई भाई-बहन नहीं है, राम किसकी फोटो देख रहा है?
जवाब. बहन।
सवाल. दुनिया में सबसे महंगा फल कौन सा है?
जवाब. युबारी मेलन यह खरबूजे दुनिया के किसी भी फल की सबसे ज्य़ादा महंगी प्रजाति है। युबारी मेलन के एक जोड़े को साल 2014 में 26000 डॉलर यानि 16,64, 533 रुपये में नीलाम किया गया था। ये खरबूजा साप्पोरो के पास होक्काइडो द्वीप में होता है दो दूसरे मीठे खरबूजों की हाइब्रिड वैरायटी है। जापान में बहुत महंगे उपहार के तौर पर युबारी मेलन एक-दूसरे को दिया जाता है।