नौकरी के साथ 6 घंटे पढ़ाई कर गरीब हवलदार बना IPS अफसर, कभी गांव में चराता था ऊंट
झुंझुनूं. आज के समय में बच्चों पर सरकारी नौकरी पाने का एक जुनून सा सवार है। एक नौकरी के लिए बच्चे दिन-रात मेहनत कर सिर खपा रहे हैं। ऐसे ही राजस्थान का एक गरीब लड़का भी सरकारी नौकरी के लिए पढ़ रहा था। उसके लिए एक नौकरी पा लेना ही बड़ी बात थी। पढ़ाई का खर्च उठाने और परिवार को पालने के लिए वो गांव में ऊंट चराता था और खेतों में जुताई के लिए उन्हें ट्रेनिंग भी देता था। इन्ही ऊंटों को वो पुष्कर मेले में ले जाकर बेच देता था। उससे जो कमाई होती उससे वो अपने परिवार और पढ़ाई के खर्च में लगाता था लेकिन ये कमाई चंद रुपयों में थी। ऐसे में उसने सरकारी नौकरी के लिए सोचना शुरू कर दिया। सबसे पहले उसने हवलदार की नौकरी के लिए एग्जाम दिया। इस एग्जाम के पास होने और नौकरी पाने के बाद उसने सोचा कि वो आगे भी कुछ बड़ा कर सकता है। यही से उसने IPS, IAS करने की सोच ली। ये कहानी है कच्चे घर में रहकर जिंदगी गुजारने वाले IPS अफसर विजय सिंह गुर्जर की। उन्होंने 6 बार सरकारी नौकरी हासिल की लेकिन अफसर बनने के जुनून को नहीं छोड़ा। IAS, IPS सक्सेज स्टोरी में आइए जानते हैं कैसे विजय ने कड़ी मेहनत से सेल्फ स्टडी कर IPS बनकर दिखाया।
- FB
- TW
- Linkdin