- Home
- Career
- Education
- कौन सा भूखा जानवर कंकड़-पत्थर भी खा लेता है? IAS इंटरव्यू के इन फनी सवालों के जवाब हैं फुल वैज्ञानिक
कौन सा भूखा जानवर कंकड़-पत्थर भी खा लेता है? IAS इंटरव्यू के इन फनी सवालों के जवाब हैं फुल वैज्ञानिक
करियर डेस्क. IAS Interview Question: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (Civil Services Mains Exams 2020) अब जनवरी में होने हैं। कैंडिडेट्स लगातार तैयारी में जुटे हैं। इसलिए हम आपको लगातार यूपीएससी में सफलता के टिप्स साझा कर रहे हैं। लिखित परीक्षा के साथ ही कैंडिडेट्स को इंटरव्यू की तैयारी पर भी जोर देना चाहिए। क्योंकि सबसे मुश्किल पर्सनैलिटी टेस्ट ही होता है जहां कई अधिकारी आपकी सूझबूझ और ज्ञान जांचते हैं। सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू भी बेहद मुश्किल कहा जाता है। इस स्टोरी में हम आपको इंटरव्यू में पूछे जाने वाले आउट ऑफ द बॉक्स सवाल बता रहे हैं। ये सवाल आपके पसीने छुड़ा देंगे क्योंकि ये बेहद अटपटे और दिमागी सवाल हैं। इन सवालों के जवाब सोचने में लोग हार मान लेते हैं। आईएएस इंटरव्यू के सवाल (IAS Interview Question) तर्कशक्ति और नॉलेज को परखने के लिए पूछे जाते हैं-

जवाब. मामा-भांजा
जवाब. साउथ कोरिया
जवाब. बहन
जवाब: छिपकली को उसके भोजन से ही पर्याप्त पानी मिल जाता है अलग से पानी की नहीं जरूरत नहीं पड़ती।
जवाब: उंगली चटकने की आवाज हड्डियों की जोड़ों में जो तरल पदार्थ होता है उसमें बुलबुले फूटने की वजह से आती हैं। जब एक बार जोड़ों में बने बुलबुले फूट जाते हैं तो उसके बाद दोबारा बुलबुले बनने में 15 से 20 मिनट लगते हैं?
जवाब: विटामिन B12 की कमी से।
जवाब. ऊंट गर्दन इसलिए हिलाता है ताकि गर्दन में रुका पानी पेट में चला जाये।
जवाब. वो तीन लोग थे जिसमें दादा, पोता और बेटा शामिल थे। इसलिए तीनों ने 3 टिकिट पर फिल्म देख लीं।
जवाब. दूध
जवाब: नाई
जवाब. Don't Underestimate Me.
जवाब. V 9 द।
यानि कि विनोद ऐसा नाम है जिसे हिंदी, इंग्लिश और गणित में एक साथ लिख सकते हैं।
जवाब. अंडे का बाहरी खोल कैल्शियम कार्बोनेट का बना होता है जिसका रसायन सूत्र होता है CaCO3
जवाब: शुतुररमुर्ग
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi