- Home
- Career
- Education
- अपने जिगरी यार के लिए कुर्बान हो गया था वो दोस्त; फ्रेंडशिप डे मनाने के पीछे की असली कहानी, समझो दोस्त की कीमत
अपने जिगरी यार के लिए कुर्बान हो गया था वो दोस्त; फ्रेंडशिप डे मनाने के पीछे की असली कहानी, समझो दोस्त की कीमत
- FB
- TW
- Linkdin
फ्रेंडशिप डे की शुरुआत 1935 में अमेरिका से हुई थी। अगस्त के पहले रविवार को अमेरिकी सरकार ने एक व्यक्ति को मार दिया था और जिसकी याद और गम में एक दोस्त ने आत्महत्या कर ली। उस शख्स ने खुद को अपने दोस्त पर कुर्बान कर दिया था। दोस्ती की मिसाल पेश की थी जो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई।
इसके बाद उस आदमी के दोस्त ने भी आत्महत्या कर ली थी। तब से अमेरिकी सरकार ने उस दिन को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाना शुरू किया।
उसी दिन से सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया। तब से इस दिन को हम दोस्तों के लिए मनाते आ रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि रविवार को लगभग सबकी छुट्टी होती है, जिस वजह से भारत में रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।
फ्रेंडशिप डे पर फेमस एक दूसरी कहानी की बात करें तो, कहा जाता है कि, एक व्यापारी ने 1930 में इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी। इस व्यापारी का नाम जोएस हाल था। जोएस हाल ने फ्रेंडशिप डे की शुरुआत करते हुए उस दिन दोस्तों को कार्ड्स और गिफ्ट दिए थे।
फ्रेंडशिप डे का बहुत अधिक महत्व होता है। दोस्त जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं। इस दिन हम अपने दोस्तों को हर स्थिति में साथ निभाने के लिए धन्यवाद कह सकते हैं। यह दिन याद दिलाता है कि जीवन में दोस्तों का बहुत अधिक महत्व होता है।
फ्रेंडशिप डे की और जरूरी डेट्स
राष्ट्रीय मित्रता दिवस- नेशनल फ्रेंडशिप डे : अगस्त का पहला रविवार
महिला मित्रता दिवस- वूमन फ्रेंडशिप डे : अगस्त का तीसरा रविवार
अंतरराष्ट्रीय मित्रता माह- इंटरनेशनल फ्रेंडशिप मंथ : फरवरी
ओल्ड फ्रेंड्स, न्यू फ्रेंड्स वीक : मई का तीसरा सप्ताह