- Home
- Career
- Education
- किसी फिल्म एक्टर से कम नहीं इस IPS का ग्लैमर, कोरोना संकट में काम की वजह से लोग कर रहे सैल्यूट
किसी फिल्म एक्टर से कम नहीं इस IPS का ग्लैमर, कोरोना संकट में काम की वजह से लोग कर रहे सैल्यूट
- FB
- TW
- Linkdin
संदीप कुमार मीणा मूलतः राजस्थान के दौसा के रहने वाले हैं। उनके पिता जीतेंद्र कुमार किसान हैं। संदीप 2018 बैच के यूपी कैडर के IPS अफसर हैं। संदीप कुमार लोगों में खासे चर्चित और लोकप्रिय हैं । उनकी काम करने की स्टाइल लोगों को खूब भाती है।
संदीप इस समय यूपी के गाजियाबाद में तैनात हैं। वह गाजियाबाद में ASP पुलिस लाइन हैं। उनके पास मुरादनगर थाने का भी चार्ज है। कोरोना संकट में संदीप कुमार मीणा की कार्यशैली से लोग खासे प्रभावित हैं।
बीते 29 मार्च को IPS संदीप कुमार ने अपने फेसबुक एकाउंट पर एक घटना शेयर की है । उन्होंने लिखा है "गाजियाबाद भोपुरा में एक 3 साल की बच्ची जो कि ब्लड कैंसर से पीड़ित है उसको सांस लेने में तकलीफ हो रही है, और वह लोक डाउन की वजह से हॉस्पिटल नहीं जा पा रही है। इस ट्वीट की सूचना मेरे मित्र अरविंद जैन ने मुझे दी अरविंद जैन से मैंने धीरेंद्र जी के मोबाइल नंबर लेकर मैंने उनसे बात की तो पता चला कि बच्ची के के पिता लुधियाना में लॉक डाउन की वजह से फंसे हुए हैं। घर में बच्ची के अलावा बच्चे की मां है और बच्ची का इलाज पहले से दिल्ली के कलावती हॉस्पिटल में चल रहा है। बच्ची को आज सांस लेने में तकलीफ आ रही है फिर मैंने उस बच्ची का एड्रेस मालूम किया तथा मैंने संबंधित पुलिस थाना टीला मोड़ के थाना अध्यक्ष से बात की और उस बच्ची के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करवा कर उस बच्ची को दिल्ली के कलावती हॉस्पिटल में भिजवाया। "
संदीप अपनी ड्यूटी के दौरान ही अपनी गाड़ी में आवारा पशुओं के लिए भोजन लेकर निकलते हैं। सूनसान स्थान हो या फिर चौक-चौराहा संदीप की निगाह में कोई पशु आया नही कि वह तुरंत गाड़ी से उतर कर उसे खाना देने में लग जाते हैं।
IPS संदीप कुमार का कहना है कि लॉकडाउन में जब किसे इंसान को कोई समस्या होगी तो वह लोगों से मदद मांग सकता है लेकिन ये जानवर अगर भूखे रहेंगे तो आखिर किससे मदद मांगेंगे। यही कारण है कि वह हमेशा पशुओं को लेकर काफी चिंतित रहते हैं।
संदीप की स्टाइल भी लोगों को खूब भाती है। हाल ही में उनका एक वीडियो भी लोगों को खूब पसंद आया था। चेहरे पर काला चश्मा लगाकर चल रहे संदीप की स्टाइल फिल्म के एक्टर्स को भी मात देने वाली थी।
संदीप रोजाना मातहतों के साथ मजबूरों की सेवा को निकलते हैं और उनकी मदद करते हैं। वह कहते हैं कि इनकी मदद करने से जो सुकून मिलता है वह दुनिया के किसी भी काम में नही है।