- Home
- Career
- Education
- क्या हीरा चाटने वाले की हो जाती है झटपट मौत? UPSC के ऐसे खतरनाक दिमागी सवालों के जवाब हैं मजेदार
क्या हीरा चाटने वाले की हो जाती है झटपट मौत? UPSC के ऐसे खतरनाक दिमागी सवालों के जवाब हैं मजेदार
करियर डेस्क. IAS Interview Questions In Hindi: दोस्तों, यूपीएससी कैंडिडेट्स (UPSC Candidates) साल भर इस परीक्षा की तैयारी करते हैं। इस परीक्षा का आखिरी स्टेज इंटरव्यू होता है जिसमें अधिकारियों का पैनल काफी मुश्किल सवाल पूछता हैं। यहां बुद्धि और समझदारी परखने अटपटे सवाल भी पूछे जाते हैं। अपनी तैयारी को और तेज कर ले क्योंकि सिविल सर्विस की प्रीलिम्स परीक्षा जून में होनी है। इस एग्जाम (UPSC Exam) के साथ-साथ खाली समय में आपको इंटरव्यू के सवाल और जवाब को मॉक टेस्ट भी देने चाहिए। इससे आपकी तर्कशक्ति और रीजनिंग पावर मजबूत होगी। आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) में करंट अफेयर्स (Current Affairs) के साथ रीजनिंग के सवाल (Reasoning Questions) भी पूछे जाते हैं। इसलिए हम आपको पहेली जैसे कुछ सवाल पूछ रहे हैं उनके जवाब भी दिए गए हैं। इन आसान से दिखने वाले सवालों के जवाब आपको सोच में डाल देंगे-
- FB
- TW
- Linkdin
IAS इंटरव्यू सवाल. किन दो अंको को आपस में गुणा करने का परिणाम पांच होगा?
जवाब: पांच और एक
जवाब: अंधेरा
सवाल. क्या हीरा निगलने या चाटने से मौत हो जाती है?
जवाब. आम लोगों में ये चर्चा है, ये एक तरह का मिथक है जो लोगों ने मनगढ़त बना लिया। हीरा चाटने से किसी की मौत नहीं होती है। हां लेकिन हीर निगलने से किसी परिस्थिती में मौत या स्वास्थ्य नुकसान हो सकता है। बड़े साइज का हीरो निगलने से सांस नली में फंसने के कारण व्यक्ति की मौत हो सकती है।
सवाल: हलवाई को इंग्लिश में क्या कहते है?
जवाब: हलवाई को इंग्लिश में Confectioner कहते हैं।
सवाल. किस ग्रह पर सबसे ज्य़ादा चांद है?
जवाब. सौरमंडल में सबसे ज्यादा चंद्रमा वाला ग्रह बृहस्पति यानि जुपिटर है। इस ग्रह में 2009 में कुल 63 चंद्रमा खोजे गए थे। भविष्य में और भी चंद्रमा की खोज की जा सकती है।
सवाल. एक आदमी ने एक महिला से कहा- आपके भाई का एकमात्र पुत्र मेरी पत्नी का भाई है? महिला का उस आदमी की पत्नी से क्या संबंध है?
जवाब. बुआ, वो औरत उस आदमी की पत्नी की बुआ है।
ऐसी कौन सी चीज है जिसकी कोई परछाई नहीं होती ?
जबाव. सड़क।
सवाल: वह कौन सा चीज है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
जवाब: तितली
जवाब: घड़ी, बिन पैरों चलती है और सबके घरों में पाई जाती है।
जवाब: लड़के ने 143 मतलब I love you कहा तो लड़की ने 25519 कहा जिसका मतलब है-
25=y
5=e
19=s
यानी हां
सवाल. कौन सी चीज समुद्र में पैदा होती है लेकिन घर में रहती है?
जवाब: नमक
जवाब. Don't Underestimate Me.
जवाब. क्रेडिट कार्ड को
मेंढक गीले और अंधेरे वातावरण को पसंद करते हैं, बरसात के समय मेंढक अक्सर सहयोगी ढूंढ़ने के लिए बाहर आते हैं क्योंकि ये इनके प्रजनन का समय होता है। बारिश में मेंढक केंचुओ का भोजन करने के लिए बाहर निकलते हैं।
जवाब. बिल्ली