- Home
- Career
- Education
- टेंशन देने वाले होते हैं IAS इंटरव्यू के मुश्किल सवाल, दिमाग लगाकर दिया सही जवाब और बस सरकारी नौकरी पक्की
टेंशन देने वाले होते हैं IAS इंटरव्यू के मुश्किल सवाल, दिमाग लगाकर दिया सही जवाब और बस सरकारी नौकरी पक्की
करियर डेस्क. IAS Interview Tough Questions In Hindi: देश में IAS-IPS अफसर बनने बच्चे जमकर मेहनत करते हैं। इस परीक्षा को पास करने में लोग 16-16 घंटे पढ़ाई करते हैं। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) एग्जाम की की तीन स्टेज होती है पहली स्टेज में Preliminary एग्जाम होता है। दूसरी स्टेज Main एग्जाम है, इस एग्जाम में नौ पेपर होते हैं। एग्जाम की तीसरी स्टेज Personality Test (इंटरव्यू) है। ये तीसरा चरण यानि यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) काफी कठिन होता है इसमें कैंडिडेट की सोच, तर्कशक्ति और क्षमता को परखा जाता है। इसमें ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो दिमाग घुमा देते हैं। इसलिए हम आपको करंट अफयेर्स (Current Affairs Question) से लेकर पहेली जैसे सवाल बता रहे हैं। इन सवालों के जवाब सोच आप हर सरकारी नौकरी वाले प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। आज हम आपको आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ ट्रिकी सवालों के बारे में बता रहे हैं।
110

जवाब. दुनिया का सबसे खतरनाक फाइटर प्लेन F-22 raptor है। F 22 रेप्टर प्लेन US ने बनाया है और 5वीं पीढ़ी का जेट है। इसके बाद रूस का सुखोई Su-57 फाइटर प्लेन है।
210
जवाब. पुत्री
310
जवाब. ब्रेट ली।
410
जवाब. बहन
510
जवाब. OPD मतलब out patient Department होता है वो जिन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होने की जरूरत नहीं होती है जो डॉक्टर के पास किसी मामूली समस्या के लिए सलाह या दवाई लेने आए हैं और वापस लौट जाएंगे।
610
जवाब. वायुमंडल।
710
जवाब. हैदराबाद।
810
जवाब. पोती
910
जवाब. पोस्ट कोविड कोच ।
1010
जवाब. हवा में 78 % नाइट्रोजन और 21 % अॉक्सीजन होती है। नाइट्रोजन गैस वस्तुओं को तेजी से जलने से बचाती हैं। बिना नाइट्रोजन के पेड़ पौधें नष्ट हो जाएंगे और मनुष्य का भी जिंदा रहना नामुमकिन ही होगा।
Latest Videos