- Home
- Career
- Education
- कौन सी चीज ठंडा पानी डालने पर गर्म हो जाती है? IAS इंटरव्यू के ऐसे मुश्किल सवालों से छूटे लोगों के पसीने
कौन सी चीज ठंडा पानी डालने पर गर्म हो जाती है? IAS इंटरव्यू के ऐसे मुश्किल सवालों से छूटे लोगों के पसीने
करियर डेस्क: IAS Interview Questions/ UPSC Ticky Questions: दोस्तों, देश में बहुत से बच्चे आईएएस-आईपीएस अफसर (IAS-IPS Officer) बनना चाहते हैं जिसके लिए UPSC सिविल सर्विस परीक्षा पास करनी होती है। सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा 2020 इस बार जनवरी में होनी है। कैंडिडेट्स इसके लिए लगातार रिवीजन करते रहें। परीक्षा में सफल होने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू का सामना करना होता है। यहां हम कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के कुछ सवाल बता रहे हैं जिनके जवाब भी दे रखे हैं। एग्जाम को पास करना जितना कठिन है उतना ही कठिन इसके इंटरव्यू (IAS Interview) में पास होना भी है। आपको बता दें कि यूपीएससी के इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल इतने अजीब होते है कि परीक्षार्थी का दिमाग चकरा जाता है। कई बार इंटरव्यूवर कैंडिडेट्स की हाजिर जवाबी और आईक्यू को चेक करने के लिए इस तरह के ट्रिकी सवाल पूछते है। यहां पर हम आपको ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में बताने जा रहे है जो आपका जनरल नॉलेज और तर्कशक्ति को दुरुस्त कर देंगे-
113

जवाब. घड़ी में 9 बज के 50 मिनट टाइम हुआ है जिससे 10 बजने में 10 मिनट बाकी है।
213
जवाब. भतीजे की।
313
जवाब. करीम सबसे लंबा है।
413
जवाब: 50+20+5+5+5+5+5+2+2+1 = 100
513
जवाब. लगभग 40 बच्चों को, लेकिन ये प्रताड़ित करने जैसा होगा क्योंकि महिला की आधी जिंदगी सिर्फ बच्चे पैदा करने में निकल जाएगी। इतने बच्चे पैदा करवाना मानव अधिकारों के खिलाफ महिला के साथ एक निर्दयी व्यवहार जैसा होगा।
613
जवाब. तारीख।
713
जवाब. संस्कृत वर्णमाला में 54 अक्षर हैं।
813
जवाब. बुजुर्ग का पुत्र मतलब मेरे पुत्र का चाचा मतलब भाई। बुजुर्ग कुणाल का पिता है।
913
जवाब: बिना बुझा चुना
1013
जवाब. आसमान में एक साथ तीन या पांच सूर्य का दिखाई देना, ऐसा दुर्लभ दृश्य उत्तरी चीन के शहर (sing nieng chu) में देखने को मिलता है।
1113
जवाब. बहन।
1213
जवाब. मेहनत का फल
1313
जवाब. मां-बेटा।
Latest Videos