- Home
- Career
- Education
- दिमाग परखने ऐसी मुश्किल में डाल देते हैं अधिकारी, IAS इंटरव्यू में पूछा- गर्लफ्रेंड के लिए नौकरी छोड़ दोगे ?
दिमाग परखने ऐसी मुश्किल में डाल देते हैं अधिकारी, IAS इंटरव्यू में पूछा- गर्लफ्रेंड के लिए नौकरी छोड़ दोगे ?
करियर डेस्क. IAS Interview Questions For UPSC Aspirants: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Exam 2020) लॉकडाउन के कारण लाखओं कैंडिडेट्स के एग्जाम, रिजल्ट और इंटरव्यू टल गए। कोरोना वायरस बीमारी के कारण अगस्त महीने के बाद यूपीएससी एग्जाम संभव हो सकते हैं। इस बीच यूपीएससी कैंडिडेट्स (UPSC Candidtates) के लिए यूपीएससी पर्सनैलिटी टेस्ट यानि (UPSC Personality Test 2020 Schdule) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। ऐसे में कैंडिडेट्स आईएएस इंटरव्यू (IAS Interview) के लिए लॉकडाउन में तैयारी कर सकते हैं। बेसिकली इंटरव्यू में कैंडिडेट के दिमाग की क्षमता उसकी याद रखने की कैपेसिटी और ट्रिक लगाने की क्षमता आंकी जाती है। इसलिए आज हम आपके सामने ऐसे ट्रिकी सवाल लाएं जिनको सोच आप चौंक जायेंगे।

जवाब: पांच
जवाब. ये विज्ञान से जुड़ा सवाल है लेकिन सुनने में अजीब लग सकता है। इसका सही जवाब है कि अगर खून को उबाला जाएगा तो खून में मौजूद पानी भाप बनकर उड़ जाएगा और बचा हुआ खून चॉकलेट की तरह गाड़ा बन जाएगा।
जवाब. भारत के नागरिकता नियम के अनुसार अगर बच्चे के माता-पिता भारतीय हैं तो बच्चा भी भारतीय हुआ भले बच्चे का जन्म भारत से बाहर हुआ हो।
जवाब. दोनों का वजन बराबर ही होगा क्योंकि दोनों की क्वांटिटी एक ही है।
जवाब: हम अपनी आंखों से नहीं दिमाग से चीजों को देख पाते हैं और दिमाग के हिसाब से ही आंखे काम करती हैं और दोनों आंखे एक साथ एक चीज पर टारगेट करती हैं। दोनों आंखें उस चीज की धुंधली अलग छवियां बनाती है और दिमाग उसे एक करके सही रूप में दर्शाता है।
जवाब: सोडियम
जवाब: नवजात शिशु का
जवाब: शादी
जवाब. जी आर्मी के लोग अपना पर्सनल फोन ही इस्तेमाल करते हैं लेकिन सुरक्षा कारणों से कुछ पांबदियां भी होती हैं। जैसे लोकेशन किसी को नहीं शेयर कर सकते, खूफिया जानकारी न देना और प्रतिबंधित जगहों या जानकारी की वीडियो इमेज आदि नहीं शेयर कर सकते।
जवाब: जुड़वा बच्चे दो तरह के होते हैं एक (Monozygotic) सेम दिखने वाले दूसरा (Dizygotic) अलग दिखने वाले। Monozygotic यानि जब एक एग से किसी स्पर्म को फर्टिलाइड किया जाता है लेकिन दो एम्ब्रीओ का निर्माण होता है। और Dizygotic में जब दो अलग-अलग स्पर्म दो अलग एग्स को फर्टिलाइज करते हैं और अलग अलग दिखने वाले बच्चे पैदा होते हैं।
जवाब: हां लिख सकते हैं 'नीला'
जवाब. पानी और आग दोनों ही आपदा में अपने भयानक रूप में होते हैं। आघ लगने पर पानी से उसे बुझाया जा सकता है लेकिन सुनामी और बाढ़ आने पर उसे रोका नहीं जा सकता। आग के बिना जीवन संभव हो सकता है लेकिन पानी के बिना नहीं। हालांकि दोनों ही बराबर ताकतवर हैं लेकिन कुछ अपवाद भी हैं।
जवाब. इंसानों के अलावा चिम्पैंजी, चमगादड़, हथिनी और बिल्ली को माहवारी आती है।
जवाब: एक यूपीएससी कैंडिडेट से ये सवाल पूछा गया तब उसने जवाब दिया कि मैं पहले अपनी गर्लफ्रेंड से बात करके उसे समझाने की कोशिश करूंगा, अगर वह नहीं मानती तो मैं गर्लफ्रेंड को ही छोड़ दूंगा क्योंकि मेरे लिए अफसर बनकर लोगों की सेवा करना ज्यादा जरूरी है।
लड़के का जवाब सही नहीं था क्योंकि ये सवाल औरतों के प्रति मानसिकता परखने के लिए पूछा गया था जैसे हमारे समाज में वर्किंग महिलाएं की नौकरी छुड़वा देते हैं या दवाब बनाते हैं।
जवाब: हमारे पैरों तले से जमीन खिंसक कर 10-15 किलोमीटर नीचे चली जाएगी। धातुओं के सिरे बिना वेल्डिंग के अपने आप जुड़ जाएंगे। धरती बहुत ज्यादा ठंडी हो जाएगी। हर जीवित कोशिका फूलकर फट जाएगी। जिससे जीव-जंतु मर जाएंगे।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi