- Home
- Career
- Education
- रेलगाड़ी की पटरियों में कोई करंट लगा दे तो क्या होगा? IAS इंटरव्यू के इन 15 सवालों से भन्ना जाएगा माथा
रेलगाड़ी की पटरियों में कोई करंट लगा दे तो क्या होगा? IAS इंटरव्यू के इन 15 सवालों से भन्ना जाएगा माथा
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब: 50+20+5+5+5+5+5+2+2+1 = 100
सड़क
जवाब. अधिकोष
जवाब: स्वास्थ्य विभाग की आयुष शाखा में तैनात विशेष सचिव IAS राजकमल यादव ये सवाल पूछा गया था। उन्होंने बताया, UPSC के इंटरव्यू में मुझसे बीमारियों के बारे में पूछा जा रहा था। सामने बैठे एक सर समोसा खा रहे थे। मुझसे पूछा गया कि पेट संबंधी बीमारियों के कुछ कारण बताइए। मैंने जवाब दिया कि जो समोसा आप खा रहे हैं, सबसे अधिक पेट की बीमारियां ऐसे ही चीजें खाने से होती हैं। इस पर सभी ठहाका मारकर हंस पड़े। उन्होंने मुझसे कहा कि आप भी खाओ, तो मैंने कहा- मैं बीमारियां नहीं खा सकता।"
जवाब. शुक्रवार
जवाब: अरब वैज्ञानिक अबुलकोसिस ने सबसे पहले 9वीं ईसवी में ठोस लिपस्टिक का अविष्कार किया था।
जवाब- तीसरा कमरा उसके लिए सुरक्षित होगा क्योंकि तीन साल तक भूखे रहने पर शेर जिंदा नहीं बचेगा।
जवाब: खाट, चारपाई।
जवाब: अगर रेल की पटरियों पर करंट लगा दिया जाए तो सबसे पहला सवाल दिमाग में यही उठेगा कि दूर तलक पटरी को छूकर किसी को करंट लग सकता है?
लेकिन ऐसा नहीं है करंट ज्यादा दूर तक नहीं फैलेगा क्योंकि पटरियों जमीन से कनेक्ट होती हैं, Earthing system के कारण करंट ज्यादा दूर तक नहीं फैल पाएगा। हालांकि जहां करंट छोड़ा गया है वहां मौजूद लोगों को इसका नुकसान झेलना पड़ सकता है।
जवाब: कीवी पक्षी
जवाब: ऑक्टोपस
जवाब. तीन, रेड ग्रीन और यलो।
जवाब: कोआला नाम का एक जानवर है जिसका आधार कार्ड बनाया जा सकता है। इस जानवर के फिंगर प्रिंट एकदम इंसान के जैसे ही होते हैं।
जवाब- AGE