- Home
- Career
- Education
- IAS इंटरव्यू के दिमाग उथल-पुथल कर देने वाले 10 सवाल, चंद सेकंड में सोचा सही जवाब तो UPSC क्रैक हुआ समझो
IAS इंटरव्यू के दिमाग उथल-पुथल कर देने वाले 10 सवाल, चंद सेकंड में सोचा सही जवाब तो UPSC क्रैक हुआ समझो
करियर डेस्क. दोस्तों, अगर आप एक आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनना चाहते है तो जानते ही होंगे कि इसके लिए आपको कितने टफ एग्जाम का सामना करना है। आईएएस (IAs) बनने के लिए यूपीएससी (UPSC) का एग्जाम देना पड़ता है यूपीएससी (UPSC) हमारे देश की सबसे टफ एग्जाम में से एक है। इस एग्जाम को पास करना जितना कठिन है उतना ही कठिन इसके इंटरव्यू में पास होना भी है। UPSCअपनी अधिकारिक वेबसाइट पर सिविल सर्विसेज एग्जाम (Civil Services Exam 2020) को लेकर सूचनाऐं जारी कर रहा है। यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Personality test Schedule 2019) से लेकर प्रारंभिक एग्जाम (UPSC Prelims Exam 2020) तक की जानकारी दी जा रही हैं। आपको बता दें कि यूपीएससी के इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले सवाल इतने अजीब होते है कि परीक्षार्थी का दिमाग चकरा जाता है। कई बार इंटरव्यूवर कैंडिडेट्स की हाजिर जवाबी और आईक्यू को चेक करने के लिए इस तरह के ट्रिकी सवाल पूछते हैं।तो आइये जानते है आईएएस के इंटरव्यू से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब-
110

नेडी मुर्गी
210
पृथ्वी चांद की तुलना में तेजी से घूम रही है। इसलिए कभी कभी ज्यादातर महासागर और महाद्वीप नीले दिखाई देते हैं। इसके अलावा पृथ्वी पर संभावित रोशनी दिखाई देगी,। चांद का अपना कोई वातावरण नहीं है इसलिए दिन में तारे भी देख पाएंगे।
310
अमेरिका के निवासियों को रेड इंडियन कहा जाता था।
410
विलियम बैंटिक भारत के प्रथम जनरल बने थे।
510
कागज
610
मेवाती
710
नहीं
810
शव पर पाए जाने वाले कीड़े-मकोड़ो से पता चलता है कि मौत कितने समय पहले हुई है, पोस्ट मॉर्टम में डॉक्टर इसकी गहराई से जांच करके मौत के कारणों का भी पता लगाते हैं
910
हमिंग बर्ड
1010
तिहाड़ जेल और ये भारत में है
Latest Videos