- Home
- Career
- Education
- अधिकारी ने पूछा ये पानी गीला क्यों होता है? IAS इंटरव्यू के ऐसे सवालों पर कैंडिडेट्स ने आजमाई अफसर वाली ट्रिक
अधिकारी ने पूछा ये पानी गीला क्यों होता है? IAS इंटरव्यू के ऐसे सवालों पर कैंडिडेट्स ने आजमाई अफसर वाली ट्रिक
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब: शुतुररमुर्ग
आम लोगों में ये चर्चा है, ये एक तरह का मिथक है जो लोगों ने मनगढ़त बना लिया। हीरा चाटने से किसी की मौत नहीं होती है। हां लेकिन हीर निगलने से किसी परिस्थिती में मौत या स्वास्थ्य नुकसान हो सकता है। बड़े साइज का हीरो निगलने से सांस नली में फंसने के कारण व्यक्ति की मौत हो सकती है।
जवाब: पैसे को आईने के सामने रख दो डबल नजर आएगा।
जवाब. शव पर पाए जाने वाले कीड़े-मकोड़ो से पता चलता है कि मौत कितने समय पहले हुई है, पोस्ट मॉर्टम में डॉक्टर इसकी गहराई से जांच करके मौत के कारणों का भी पता लगाते हैं
जवाब: क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते, चबा नहीं सकते।
जवाब: टाइपराइटर।
जवाब- दोनों में सिर्फ T का फर्क होता है।
जवाब: ये इस महामारी के समय हर किसी के दिमाग में उठ रहा है। ये सवाल यूपीएससी सिलबेस में शामिल हो सकता है। इसलिए हम आपको इसका जवाब बता रहे हैं- अस्पतालों में जो मरीज भर्ती हो रहे हैं उन्हें सर्दी, जुकाम, बुखार, फ्लू आदि लक्षणों के आधार पर दवाएं दी जा रही हैं इसके अलावा मलेरिया का इलाज करने वाली हाइड्रॉक्सीक्लोरीक्वीन कोरोना के इलाज में काफी कारगार बताई जा रही है। दूसरा कोविड-19 मरीजों का इलाज प्लाज्मा थेरेपी से भी हो रहा है।
जवाब: जल में ऑक्सीजन होता है और ऑक्सीजन में नमी होती है इसी नमी की बजह से पानी गीला होता है (यह ऑक्सीजन का द्रव रूप है ) दरअसल पानी गीला है ही नहीं, पानी को लेकर हमें जो अनुभव होते हैं हम उसे गीलापन कह देते हैं
जवाब. V 9 द।
यानि कि विनोद ऐसा नाम है जिसे हिंदी, इंग्लिश और गणित में एक साथ लिख सकते हैं।
जवाब. चारों गोलियों को आधा आधा तोड़कर खा लेगा।
जवाब. बिल्ली।
जवाब. डॉलर साइम Mexican Peso से लिया गया है जो यूएस की मुद्रा हुआ करता था। पुराने समय में बॉर्डर के दोनों किनारों पर अमेरिकी और मेक्सिकन पेसो दोनों का उपयोग किया जाता था। डॉलर चिह्न ($) के पीछे का इतिहास ये हैं कि अमेरिकी डॉलर को दर्शाने के लिए अंग्रेज़ी के US यानी यूनाइटेड स्टेट्स (United States) को जोड़ दिया गया जिससे अमेरिकी मुद्रा को चिह्नित किया जा सके।
जवाब. जी हां, किसी भी जानवर को हार्ट अटैक आ सकता है। दिल की बीमारी इंसानों और चिम्पांजी में एक समान होती है। पालतू कुत्ते और बिल्लियों में भी हार्ट अटैक देखने में आया है। कुत्तों को वॉल्व की बीमारी भी होती है।